कोलकाताः तस्करी के नए-नए तरीके तस्कर खोज लाते हैं। आप यकीन नहीं करेंगे हावड़ा रेलवे स्टेशन पर चप्पलों के भीतर छुपा कर लाया जा रहा करोड़ों का सोना बरामद हुआ है। फिलहाल डीआरआई अफसर गिरफ्तार आठ तस्करों से सोने के बारे में तस्करों से पूछताछ कर रहे है।
बरामद सोने के बिस्किट्स की कीमत है इतने करोड़
डीआरआई अफसरों ने बताया कि आठों तस्कर चप्पलों के सोल के भीतर सोना छिपाए हुए थे। पकड़े गए सोने की मात्रा करीब 28 किलोग्राम है। बजार में इसका मूल्य करीब 8.3 करोड़ अनुमानित है। सभी तस्करों से पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि वे कहां से सोना लाकर कहां तस्करी करने वाले थे। राजस्व खुफिया निदेशालय के अफसरों का कहना है कि पूछताछ में बड़े रैकेट के बेनकाब होने की उम्मीद है।