नोटबंदी के बाद पुराने नोटों को बदलने और नए नोटों के काले धंधे को पकड़ने के लिए आयकर विभाग की टीमें देश के अलग-अलग इलाकों में छापे मार रही है. आज भोपाल में आयकर विभाग ने बीजेपी नेता सुशील वासवानी के घर पर छापेमारी की. वासवानी महानगर सहकारी बैंक चलाते हैं. इसके अलावा वासवानी का होटल और रियल एस्टेट का भी कारोबार है.
सुशील मध्य प्रदेश आवास संघ के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. माना जा रहा है कि नोटबंदी के बाद शिकायतें आईं थीं कि वासवानी जिस महानगर कॉपरेटिव बैंक के संचालक हैं उसमें नोटबंदी के बाद संदिग्ध गतिविधि हुईं हैं.
आयकर विभाग की टीमों ने सुशील वासवानी के भोपाल में स्थित कार्यालय और घर दोनों जगह छापा मारा. वासवानी पर आरोप है कि 8 नवंबर के बाद उन्होंने कोऑपरेटिव बैंक के अपने खाते में आय से अधिक पैसा कैश के रूप में जमा किया था.
बता दें कि इससे पहले बीजेपी के एक नेता मनीष शर्मा को प. बंगाल के बागुईहटी से छह कोयला माफिया के साथ पुराने नोट बदलने की कोशिश करते गिरफ्तार किया गया था. उन्हें तब पकड़ा गया था जब वह बड़ी मात्रा में पुराने नोट बदलवाने की कोशिश कर रहे थे.
नोटबंदी के बाद ब्लैक मनी को व्हाइट करने का खेल जारी है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और सेंट्रल डायरेक्ट टैक्स बोर्ड (सीबीडीटी) ने कई शहरों में छापे मारकर नई करेंसी के करोड़ों नोट बरामद किए हैं. नोटबंदी के बाद अब तक कुल 316 करोड़ कैश जब्त हो चुका है. 76 करोड़ की ज्वैलरी पकड़ी गई है, जबकि 393 करोड़ का माल जब्त हुआ है.