लखनऊ : गाँधी परिवार की नई पीढ़ी में राहुल गाँधी अपनी राजनीति क जिम्मेदारी को लेकर सवालों के घेरे में हैं लेकिन वरुण गाँधी लगातार हिट हैं। वरुण गाँधी ने जवाहरलाल नेहरू की तारीफों के पुल बांध दिए। यही नहीं वरुण गाँधी ने अपनी ही पार्टी बीजेपी की सरकारों को जमकर कोसा। बीजेपी सांसद वरुण गाँधी वैसे तो अपनी ही सरकारों की नीतियों पर कई बार सवाल उठा चुके हैं लेकिन इस बार युवाओं के बीच वरुण गाँधी के सुर अपनी ही पार्टी के खिलाफ कुछ ज्यादा धारदार थे।
पंडित नेहरू की नीतियों की बीजेपी और आरएसएस हमेशा आलोचना करते हैं लेकिन वरुण ने युवाओं के बीच जाकर कहा लोग भूल जाते हैं कि नेहरू ने देश के लिए 15 साल जेल में बिताये। लोग सोचते हैं कि वे धनी परिवार से थे, राजा की तरह जिए और प्रधाननंत्री बन गए। वरुण गाँधी ने भी वसुंधरा राजे सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि किसी बड़े अख़बार के विज्ञापन पर रोक लगाना सही नहीं है। वरुण गाँधी ने कहा मैंने सुना है कई प्रदेशों की सरकारें अपने लिखने वालों को विज्ञापन नहीं देती हैं। उन्होंने कहा मैंने सुना है कि एक बड़े अख़बार के साथ ऐसा ही हुआ, जो कि सरासर गलत है।
वरुण गाँधी ने किसानों को लेकर सरकार की नीति पर जमकर सवाल उठाये उन्होंने केरल के एक किसान जोसेफ का जिक्र करते हुए कहा कि 3000 हजार रूपये का मामूली कर्ज न चुका पाने के कारण वह तीन महीने जेल में रहा और उसने आत्म हत्या कर ली लब्किन विजय माल्या जैसे लोग 4500 करोड़ का कर्ज न चुका पाने पर भी देश से भाग गए। वरुण गाँधी ने अपने भाषण में इशारों इशारों में राजस्थान की वसुंधरा और छत्तीसगढ़ सरकार पर भी निशाना साधा।