shabd-logo

भुतिया गाँव

21 जुलाई 2022

24 बार देखा गया 24

             आज की कहनी शायद मेरी आखिरी कहानी होगी, वैसे उम्मीद करती हूँ मेरे साथ आपने भी भूतों का सफर एजॉय किया होगा, मैं ये नहीं कहती की मेरी कहानी बेस्ट है पर ये ज़रुर कहूँगी, ये उनके बोल है जो मेरे आसपास रहते आये है, जिनसे मेरा कुछ रिश्ता था।
         कुछ डरावने, कुछ जान लेनेवाले अनुभव उनके आये थे जो उन्होने शेयर किये थे आज मैनें आपके साथ शेयर किये बस, जब मैनें टायटल में देखा की हॉरर कहानी तब लगा की आपको बताना चाहिए ये सब। मेरी छोटी सी कोशिश थी ये बताने की भूतों की सिर्फ रात ही नहीं दिन भी डरावने हो सकते है।
              आज मैं मेरे मामा और उसके दोस्त की कहानी सुनाने जा रही हूँ, अब बहुत दिनों पहले मैनें ये कहानी सुनी थी तब वो कौनसे गाव में गये थे ये तो मैं भूल गई, इसलिए मैं अपने हिसाब से गाँव का नाम रखती हूँ, अगर किसीके गाव से नाम मिलता हो तो बूरा मत मानना, ये तो सिर्फ मेरा सोचा हूँवा गाव होगा।
                  मेरे मामा की शादीे के लिए लडकी देखने जाना था, लडकी जान पहचान की थी और हमारे घरवालों ने ही लडकी देखी हूँवी थी तो इस कारण मेरे मामा और उसका जिगरी यार लडकी देखने गये। मेरे मामा का नाम गजानन और उसके दोस्त का नाम सुधीर था।
              उन्हें आगडगाव के आगे छोटे से गाव जाना था, ढोलेवाडी नाम का गाव में, पर जाते वक्त सारे के सारे रास्ते ही आगडगाव से होकर जाते थे। वहाँ के लोगों को और आसपास के गाव के लोगों को पता था की आगडगाव रात में सारे आने जाने वाले लोगों के लिए खतरनाक है।
            तो मेरे मामा और उसके दोस्त सुबह जल्द ही निकल गये, तब वहाँ आज के जितने प्रगत ट्रांन्सपोर्ट सिस्टम ना हुँवा करती थी, मेरे मामा से वो गाव लगबग पाच से छह घंटे की दूरी पर था, ट्रेन और एसटी बदलकर जाते जाते उन्हें काफी देर हो गई।
             सुबह निकले थे पहुँचते पहुँचते चार पाँच बजे, फिर लडकी देखने में छह से सात बज गये, खाना खाकर वे जल्दी से निकलना चाहते थे। लडकी बहुत प्यारी थी, तो मामा और उसके दोस्त ने उसे पसंद कर लिया। पर दुसरे दिन ज़रुरी काम था तो रुकना वहाँ मुमकिन ना था, तो वो जल्दी से निकल गये।
         रास्ते में फिर से आगडगाव आनेवाला था, की रात होने से पहले ही वो गाव से पार होना था। तो वे जल्द जल्द जाने लगे, काफी देर उन्होंने इंतजार किया पर कुछ ना मिल पाया। तो वे दोनों पैदल ही निकल गये, पर चलत चलते अंधेरा हो गया।
        रास्ता भी घने जंगल से होकर जाता था तो वहाँ अब आगे जाना सेफ ना था, तो तब करीबन आठ से नऊ बजा था। तो वो वहीं रुक गये, बडे भले मानस ने उन्हें सलाह दी की यहाँ ना रुके पर क्या करे रुकना ज़रुरी था क्यूंकी आगे खतरा था जाने में तो वे वहीं रुक गये।
       अब चलके जाने से ज्यादा खतरा तो उस जगह रुकने में था। तो वो एक जगह गये, उनसे उनकी कुछ जान पहचान निकली तो उन्होनें रात को ठहरने का इंतजार किया। ना चाहते हुवे उनके आग्रह पर मामा और उनके दोस्त ने खाना खाया और वो एक रुम में सोने चले गये।
        करीबन रात के 12बजे होंगे की तब अचानक मामा की आँख खुली, तो उनके उपर छत ना थी, वो अचानक चौंक गये, उन्हें लगा की वो कोई ख्बाब देख रहे है, पर उन्होने अपनी आँख मली और फिर देखा की भरा पूरा गाव अचानक शमशान घाट बन चुका था।
       उसने अपने दोस्त को जगाया, सारी हकीकत बताई, वो डरने लगे तो वो जल्दी से उठकर वहाँ से भागे, तो आसपास के सारे गाववाले भूत बन चुके थे, नॉर्मल दिख रहे लोग अचानक भूत बन चुके थे, रात को सारा गाव भूतियाँ बन चुका था, और रात को सोने के बजह काम कर रहा था, ये नजारा देख मेरे मामा और उसके दोस्त डर गये।
          अब उनको लगा बचना नामुमकिन है तो उनको सामने एक मंदिर दिखाई दिया, तो वो जल्द जल्द वहाँ से भागकर बचने के लिए मंदिर में छिपना चाहते थे, पर जाये कैसे सामने ही भूतों की डेरा बैठा था।
          उन्हें वे सारे अपने तरफ आते दिखाई दिये तब उन्होनें मरने का नाटक किया, उन सारों ने मिलकर मामा और उसके दोस्त को घेर लिया था। आजूबाजू घूमने लगे, मामा और उसके दोस्त की धडकन तेज होने लगी उन्होने घूम घूमकर चारों तरफ देखा तब क्या हूँवा वो सारे वहाँ से अचानक चले गये। सारा गाव भूत बना देख डर के मारे दोनों की हालात खराब हो रही थी।
            पूरी रात बाकी थी और आजूबाजू सारे लोग भूत बन चुके थे जिंदगी का कुछ भरवसा ना था, तो वे जान मुठी में लेकर मंदिर की तरफ भागे। अब उनके जान में जान आ गई।
          पुरी रात उन्होने मंदिर में जाग जागकर बिताई, वे सुबह होने की राह देख रहे थे, रात बितने का नाम ही नहीं ले रही थी, तब रात चली गई, सुबह के पहले किरण के साथ फिर से सारा गाव पहले जैसा था वैसा हो गया, सारे भूत लोग फिर से इंसान बन गये थे। फिर से शमशान गाव बन गया था।
           जिस मंदिर में वे छिपे थे वहाँ की जगह ही पहली जैसे थी मंदिर बदला नहीं था, तब अचानक उन्हें किसकी आवाज सुनाई दी, वे ही लोग पुकार रहे थे, जिनके घर में वे ठहरे थे। मामा और उसके दोस्त को फिर से उनके साथ जाने में डर लग रहा था, पर कुछ बोलना तो था ही।
           तो डर डरके वे चले गये, चाय पानी पिकर वे निकल गये, पर वो डरावना म़ंजर वो भूला नहीं पा रहे थे। दुसरे गाव जाकर पता चला की उस गाव को किसीका शाप लगा था की पूरा गाव रात में भूतिया बन जायेगा, सारे गाववाले भूत बन जायेंगे, सिर्फ बाहर से आनेवाले छोड, और बेचारे गाववालों को पता ही ना था ये बातें।
           आसपास के गाववाले जब उनके बारे में बताते थे तो सारे गाववालों को लगता था ये मजाक कर रहे है, वैसे कैसे हो सकता है की सारा गाव भूत बन जायेगा, जिसने ये देखा था वो देखने के लिए जिंदा ना बचे थे।
            मेरे मामा और उसका दोस्त वहाँ से आने के बाद बिमार हो गये, सारे इलाज नाकाम हो रहे थे, किसीको पता ही ना चला की इन्हें क्या हो गया है, बस बिमारी में वहीं गाव का नाम ले रहे थे।
           गाव में एक चमत्कारी बाबा आये थे,उनके व्दारा देखने पर पता चला की ये सब हुवा है, उस बाबा के इलाज करने पर वे दोनों ठीक हो गये। तब मामा ने उस लडकी से शादी करने से ही मना कर दिया, पर आज भी मेरे मामा उस भूतिया गाव को नहीं भूला पाये है।
      ये थी आखरी कहानी मेरी , आप सबको जरुर पसंद आयेगी मेरी कहानियाँ। जरुर बताना अच्छा लगे तो कमेंट के साथ स्टीकर भी जरुर देना।
        

          

        
                
         

        
  
       
               

             
        


9
रचनाएँ
ख्बाब का साया लघू कहानी संग्रह
5.0
ये किताब मेरी कुछ सच्ची घटनाओं का ले़खन है जो मेरे आस पास रहनेवालों के साथ घटा है, आशा करती हूँ आपको अच्छा लगेगा। बचपन में ये कहानियाँ मैंने सुनी थी आपको सुना रही हूँ।
1

सफेद घोडे पर सवार आदमी

1 जुलाई 2022
7
3
4

बहुत पुरानी बात है, करीबन मैं तब सात आठ साल की हूँवा करती थी, तब ज्यादातर हमारे नाना नानी का गाँव में कोई आने जाने के लिए गाडी नहीं हूँवा

2

मेरा डरावना मकान

2 जुलाई 2022
5
0
0

प्यार पर तो मैनें जाने कितना लिखा है, भर भर कर शेरो शायरीयाँ, कविताऐ और गजल लिख डाली है मैंने, पर ऐसा नहीं की जिंदगी में मुझे आसपास प्यार ही दिखा है, पर

3

भूतों का डेरा

3 जुलाई 2022
1
0
0

उम्मीद है मैं आपको जो भी कहानियाँ बता रही हूँ पसंद आयेंगे। कभी लिखा तो नहीं इससे पहले पर अब कोशिश कर रही हूँ लिखने की, आपके कमेंट के साथ स्टिकर भी अवश्य ही देन

4

चुडैल

9 जुलाई 2022
2
1
0

वैसे तो भूतों की कहानियाँ बता रही हूँ आपको तो बहुत कुछ मुझे भी याद आता जा रहा है, हालांकि सच में मैं इतनी भाग्यशाली तो नहीं की भूतों से आमने साम

5

भटकती आत्मा

11 जुलाई 2022
3
1
0

ये कहानी में थोडी बहुत मेरी बचपन की यादों से जूडी है। बचपन में हम एक प्यारे से माहौल में अपने ननिहाल के पास रहते है। नाम बदलकर एक शहर मोह

6

पापा का भूतो से सामना

16 जुलाई 2022
1
0
0

आज फादर्स डे है, तो आप सभी को और आपके पापावों को फादर्स डे की ढेेरों बधाईया, वैसे सच में माँ के बुनियाद पर इमारत रचने का काम तो पापा ही करते है। पर फिर भी ना

7

नई नवेली दुल्हन

19 जुलाई 2022
2
0
0

आज मैं जो कहानी सुनाने जा रही हूँ वो मेरे दिल के बहुत करीब है, क्यूँकी इसके एक हिस्से में मैं भी हूँ, आज भी जब सोचती हूँ तब वो मुझे हुबहू सामने दिखाई

8

चुड़ेल के साथ संसार

20 जुलाई 2022
2
0
0

सोच रही हूँ आज में आपको कौन सी कहानी सुनाऊ भूतों की कहानी के पोटली में से, वैसे तो मैनें बचपन में अनगिनत भूतों कहानियाँ सुनी है, उनमें कितनी सच और कितनी झूठ मैं सच म

9

भुतिया गाँव

21 जुलाई 2022
1
0
0

आज की कहनी शायद मेरी आखिरी कहानी होगी, वैसे उम्मीद करती हूँ मेरे साथ आपने भी भूतों का सफर एजॉय किया होगा, मैं ये नहीं कहती की मेरी कहानी बेस्ट है पर ये

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए