shabd-logo

सफेद घोडे पर सवार आदमी

1 जुलाई 2022

41 बार देखा गया 41

                बहुत पुरानी बात है, करीबन मैं तब सात आठ साल की हूँवा करती थी, तब ज्यादातर हमारे नाना नानी का गाँव में  कोई आने जाने के लिए गाडी नहीं हूँवा करती थी, या तो सायकल से या फिर बैलगाड़ी का सहारा लेना पडता था।  10-20 किमी से ज्यादा ही अंतर पैदल या फिर साइकल से आना पडता था। वैसे तो एक वक्त में हमारे नाना जी गाँव के पाटील हूँवा करते थे, बडा रुतबा था उस वक्त गाँव में, पर बिमारी की चलते बच्चे छोटे थे तब उनकी मौत हो गई ।
                   
                फिर मेरे चार पाँच मामा और मेरी माँ और मावशी सबकी पढाई लिखाई  पुरी करके उनकी शादी हो गई। पर मेरे छोटे मामा की पढाई बाकी थी, तो वो अपने बहन के घर पर सांतवी के पढाई के लिए रुका हुँवा था, अक्सर भूत खेत या तो मेरे मामा या फिर मावशी को ही दिखाये देते थे। तब बहुत से ऐसे वाकई हुँवे है उनके साथ।
                सातवी की उसकी फाईनल एक्झाम थी, बस पेपर खत्म करके आने में उसे बहुत देर हो गई, वो सायकल पर आ रहा था, उसमें कहते है की मुश्किल में ओर मुश्किल सायकल ही खराब हो गई उसकी। सायकल ठीक करते करते बहुत वक्त चली गया।
                 फिर कहीं से सायकल ठीक हो गई, मेरा मामा जल्दी जल्दी बस सायकल चलाने लगी, अमावस की रात थी, पर एक्झाम थोडी ना अमावस पूनम वक्त देखकर आती है, घर के लिए एक बडा सा तालाब क्रॉस करके जाना होता था, तब बहुत सारे किस्से मशहूर थे उस तालाब के, साल में कितने ही लोग वहाँ जाकर मर चुके थे। तब से तालाब पे जाने के लिअ मना किया गया था।
                  उस तालाब में एक हलवाई ने भी किसी वजह से जान दे दी थी, तब हर अमावस को उस तालाब से कुछ खमंग और मिठी खुशबू आती रहती थी, वहाँ पर कुछ परछाई दिखाई देती थी, डरते डरते जैसे वैसे वो एक पूल पर आ गया, निचे से नदी बहती थी, बस पूल पार करने के बाद थोडा आगे ही तालाब था, जैसे ही वह तालाब के पास आया, तो दूर से ही कुछ तलने की खुशबू आने लगी, जो हर किसीको अपनी ओर आकर्षित करती थी।
                   यहाँ तक ठीक था, पर थोडी दूर जाते ही उसे एक सफेद कपडे पहना हूँवा आदमी दिखाई दिया, उसने मामा को सायकल रोकने का इशारा किया, पर मामा ने सायकल ना रोकी, फिर आगे जाते फिर वहीं आदमी मेरे मामा के सायकल के सामने आकर रुक गया, फिर उसने मामा को सायकल पर बिठाने के लिए पूछा तो मामा भी छोटा बच्चा ही था, उसने हाँ में सर हिला दिया।
                    वो सफेद कपडे पहना आदमी आकर सायकल पर बैठ गया, जैसे ही सायकल आगे बढने लगी, तब सायकल अचानक से धीमे हो गई, सायकल पर बैठा आदमी अचानक से अपने पैर बैठे बैठे ही लंबे करने लगा।मामा को सायकल धीमे चलने की बजह समझ में नहीं आ रही थी, तब उसने पिछे से अचानक मेरे मामा को अपना नाम पुछा, जब उसने अपना नाम सिताराम कहाँ तो उसने अचानक साइकल रोकने को कहाँ, और उसने कहाँ क्यूंकी मेरी यहाँ तक ही हद थी, मैं यहाँ से आगे नहीं आ सकता, क्यूँकी तुम्हारा नाम सिताराम है इसकी बजह से मैं तुम्हें छोड रहा हूँ, नहीं तो तुम्हें मैं अपने साथ लेकक चला जाती आज।
                     ये कहके वह आदमी अचानक बहुत बडा हो गया, पता नहीं कहाँ से एक सफेद घोडा आया, वह उस पर बैठकर चला गया, ये देखते ही मेरा मामा वहीं बेहोश हो गया, दुसरे दिन मेरे काका रात में मामा घर ना पहूँचे तो ढूंँढने निकल गये,तो मेरा मामा बेहोश पडा था, और सायकल उसके पास ही पडी हूँवी थी, मेरा काका उसे घर पर लेकर आया, उसे होश में ले आये, पर उसे जोर से बुखार आ गया, जो कुछ करने से उतर ना रहा था, हाकीम दवा भी कर ली, पर बुखार कम होने का नाम ही नहीं ।
                     मेरा मामा बुखार में बडबडाता था, फिर किसी बुर्जगों के कहने पर एक तुकडा बनाकर कुछ सामान के साथ उसपे से उतारकर वहीं तालाब में डाल दिया, तो दो तीन दिन बाद बुखार चला गया। ये था मेरे मामा के साथ घडा हुँवा कुछ, ऐसे बहुत बार हुँवी उसको की भूत दिखाई देते थे, पर शुक्र है की उसे कभी कुछ ना हुँवा, पर बचपन में वो हमें डराने के लिए भूतों का डर दिखाता रहता था।
                  
                    
                 
                 

14 सितम्बर 2022

sangita kulkarni

sangita kulkarni

21 सितम्बर 2022

Thank you, acchi lagi ho to rating bhi kar dijiye

sangita kulkarni

sangita kulkarni

हाँ सच में।

1 जुलाई 2022

भारती

भारती

बेहद डरावना हादसा 😱😱

1 जुलाई 2022

9
रचनाएँ
ख्बाब का साया लघू कहानी संग्रह
5.0
ये किताब मेरी कुछ सच्ची घटनाओं का ले़खन है जो मेरे आस पास रहनेवालों के साथ घटा है, आशा करती हूँ आपको अच्छा लगेगा। बचपन में ये कहानियाँ मैंने सुनी थी आपको सुना रही हूँ।
1

सफेद घोडे पर सवार आदमी

1 जुलाई 2022
7
3
4

बहुत पुरानी बात है, करीबन मैं तब सात आठ साल की हूँवा करती थी, तब ज्यादातर हमारे नाना नानी का गाँव में कोई आने जाने के लिए गाडी नहीं हूँवा

2

मेरा डरावना मकान

2 जुलाई 2022
5
0
0

प्यार पर तो मैनें जाने कितना लिखा है, भर भर कर शेरो शायरीयाँ, कविताऐ और गजल लिख डाली है मैंने, पर ऐसा नहीं की जिंदगी में मुझे आसपास प्यार ही दिखा है, पर

3

भूतों का डेरा

3 जुलाई 2022
1
0
0

उम्मीद है मैं आपको जो भी कहानियाँ बता रही हूँ पसंद आयेंगे। कभी लिखा तो नहीं इससे पहले पर अब कोशिश कर रही हूँ लिखने की, आपके कमेंट के साथ स्टिकर भी अवश्य ही देन

4

चुडैल

9 जुलाई 2022
2
1
0

वैसे तो भूतों की कहानियाँ बता रही हूँ आपको तो बहुत कुछ मुझे भी याद आता जा रहा है, हालांकि सच में मैं इतनी भाग्यशाली तो नहीं की भूतों से आमने साम

5

भटकती आत्मा

11 जुलाई 2022
3
1
0

ये कहानी में थोडी बहुत मेरी बचपन की यादों से जूडी है। बचपन में हम एक प्यारे से माहौल में अपने ननिहाल के पास रहते है। नाम बदलकर एक शहर मोह

6

पापा का भूतो से सामना

16 जुलाई 2022
1
0
0

आज फादर्स डे है, तो आप सभी को और आपके पापावों को फादर्स डे की ढेेरों बधाईया, वैसे सच में माँ के बुनियाद पर इमारत रचने का काम तो पापा ही करते है। पर फिर भी ना

7

नई नवेली दुल्हन

19 जुलाई 2022
2
0
0

आज मैं जो कहानी सुनाने जा रही हूँ वो मेरे दिल के बहुत करीब है, क्यूँकी इसके एक हिस्से में मैं भी हूँ, आज भी जब सोचती हूँ तब वो मुझे हुबहू सामने दिखाई

8

चुड़ेल के साथ संसार

20 जुलाई 2022
2
0
0

सोच रही हूँ आज में आपको कौन सी कहानी सुनाऊ भूतों की कहानी के पोटली में से, वैसे तो मैनें बचपन में अनगिनत भूतों कहानियाँ सुनी है, उनमें कितनी सच और कितनी झूठ मैं सच म

9

भुतिया गाँव

21 जुलाई 2022
1
0
0

आज की कहनी शायद मेरी आखिरी कहानी होगी, वैसे उम्मीद करती हूँ मेरे साथ आपने भी भूतों का सफर एजॉय किया होगा, मैं ये नहीं कहती की मेरी कहानी बेस्ट है पर ये

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए