नई दिल्ली: ‘बिग बॉस’ 10 की कंटेस्टंट प्रियंका जग्गा शुरुआत से ही बिग बॉस हाउस की सेंटर आफ अट्रेक्शन बन गईं और इस प्रतिभागी ने भी लाइम लाइट में आने में कोई कसर नहीं छोड़ी. खैर प्रियंका अब शो से बाहर हो गई हैं लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि बिग बॉस के घर में प्रियंका की दोबारा एंट्री हो सकती है.
एक्स-ब्वॉयफ्रेंड ने दिया था खिलाफ बयान
हाल ही में प्रियंका के बिग बॉस सीजन दस के लिए दिए गए आॅडिशन का विडियो यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. जहां प्रियंका के एक्स ब्वॉयफ्रेंड गौरव अरोड़ा ने प्रियंका के खिलाफ बयान ने कहा था कि जग्गा अपने पति से अलग हो चुकी है, और वह पैसा कमाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है, लेकिन यूट्यूब पर वायरल हुए इस विडियो में प्रियंका अपनी फैमिली और दो बच्चों का जिक्र करती नजर आ रही हैं.
फिर से ले सकती है बीबी हाउस में एंट्री
हालांकि, प्रियंका जल्दी ही बिग बॉस के घर से बेघर हो गई, लेकिन उनके फेसबुक स्टेटस से अनुमान लगाया जा रहा है कि वह फिर से यू-टर्न ले सकती हैं.
देखें वीडियो