पटना : बिहार के लखीसराय के चानन थाना क्षेत्र की रहने वाली छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामला सामने आया है. बताया जा रहा है दुष्कर्म के बाद दरिदों ने जान से मारने के लिए उसे मौर्य एक्सप्रेस में चढ़ाया और फिर ट्रेन से नीचे फेंक दिया. शनिवार की देर रात पीड़िता को पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
15 जून की रात घर से शौच करने निकली किशोरी के साथ छह युवकों ने पिस्तौल के बल पर सामूहिक दुष्कर्म किया. फिर जान से मारने के लिए उसे बंशीपुर स्टेशन पर मौर्य एक्सप्रेस में चढ़ाया और किऊल जंक्शन के आउटर सिग्नल पर फेंक दिया.
शुक्रवार की सुबह यात्रियों द्वारा पीड़िता को घायलावस्था में देखे जाने के बाद उसे उठाकर प्लेटफार्म पर रखा गया जहां उसे खोजते हुए उसके परिजनों पहुंचे. परिजनों ने उसे इलाज के लिये एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों द्वारा उसे इलाज के लिये भागलपुर रेफर कर दिया गया.
17 जून को सदर अस्पताल, लखीसराय में किशोरी के दिए गए बयान के आधार पर पुलिस ने इस मामले में चानन थाना में दो नामजद सहित कुल छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. पुलिस ने एक आरोपी संतोष कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एक अन्य आरोपी मृत्युंजय कुमार की फरार है. बताया जा रहा है गहरे घाव के चलते युवती की हालत नाजुक बनी हुई है.
डॉक्टरों ने जांच के बाद पाया जिस तरह पीड़िता को चोटें पहुंचाई गई हैं, उससे स्पष्ट है कि दुष्कर्म के बाद उसे जाने से मारने की कोशिश की गई.