पटना: बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद से लगातार शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस की धर-पकड़ चल रही है. इसी दौरान पुलिस ने पिछले पांच महीने में 13,839 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन सभी लोगों के पास से शराब बरामद हुआ है. आपको बता दें कि इसी साल अप्रेल महीने से बिहार में शराबबंदी लागू है. जिसके बाद से पुलिस लगातार अभियान चलाकर शराब पीने और रखने वालों को गिरफ्तार कर रही है.
13 हजार से ज्यादा लोगों को भेजा गया जेल
मधनिषेध विभाग की तरफ से ये जानकारी दी गई है कि शराबबंदी लागू होने के बाद से सबसे ज्यादा लोग अगस्त महीने में गिरफ्तार हुए है. अप्रेल से लेकर अगस्त तक 13,839 लोगों को पकड़ा गया है जिनमें से 13,805 लोगों को जेल भेज दिया गया है.
बढ़ी है तस्करी
बिहार में पिछले कुछ दिनों में पकड़ी गई शराब के आंकड़ों की माने तो शराब की तस्करी बढ़ गई है. अप्रेल में जब बिहार में शराबबंदी लागु की गई थी तो पहले महिने में 15 हजार लीटर शराब बरामद हुई थी. लेकिन फिर मई में अचानक से तस्करी में कमी आई थी. इस दौरान पुलिस ने सिर्फ 35 सौ लीटर शराब पकड़ी थी. लेकिन अचानक से ही अगस्त के महिने में आई उछाल बिहार सरकार के लिए चिंता जनक है.
पड़ोसी राज्यों से हो रही है तस्करी
बिहार में इन दिनों शराब की तस्करी पड़ोसी राज्यों से हो रही है. झारखंड, बंगाल, उत्तर प्रदेश और नेपाल से भारी मात्रा में शराब मंगाई और बेची जा रही है. इन सबके अलावा पुलिस की मुश्किले हरियाणा की खेप को पकड़ने के बाद और बढ़ गई है. क्योकि हरियाणा की सीमा बिहार से नहीं लगती है फिर भी अगर बिहार में हरियाणा की शराब पकड़ी जा रही है तो उसके पीछे सबसे बड़ा कारण हरियाणा में शराब का सस्ता होना है. अगर ऐसा है तो कोई बड़ा सिंडिकेट इस काम को कर रहा है जो ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए हरियाणा से शराब की खेप मंगा रहा है.