पटना: बिहार में रंगदारी मांगना और वसूलना बहुत पुरानी बात है. पिछले कई दसकों से बिहार में रंगदारी का व्यवसाय फल फूल रहा है. पुरुष तो पुरुष अब महिलाएं भी इस धंधे में कूद पड़ी हैं. बिहार में एक नई लेडी डॉन का उदय हुआ है. जिने रंगदारी मांगने के मामले के कई शातीर अपराधियों को भी पीछे छोड़ दिया है. लेडी डॉन निशा ने रंगदारी मांगने में थाना अध्यक्ष से लेकर डीआईजी तक को नहीं छोड़ा. यही नहीं निशा ने सबको रंगदारी ना देने पर जान गवाने की धमकी भी दे डाली.
पुलिस से मांगी रंगदारी
ये नई लेडी डॉन निशा बिहार के बेतिया जिले की है. जो एक एनजीओ से भी जुड़ी हुई है. पुलिस के मुताबिक निशा ने 18 अगस्त को अपने मोबाईल से थाना अध्यक्ष से लेकर डीआईजी तक सभी को एक मैसेज भेजा. मैसेज में निशा ने सभी से 20 लाख की रंगदारी मांगी थी. पुलिस के अधिकारी अपने मोबाईल पर रंगदारी का ये मैसेज देख दंग रह गए. यही नहीं निशा ने एसएमएस में रंगदारी की रकम न देने पर नरकटियागंज रेलवे स्टेशन और शिकारपुर थाने को बम से उड़ाने की भी धमकी दे डाली.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
एसएमएस मिलने के तुरंत बाद पुलिस हरकत में आई और निशा के नंबर को सर्विलांस पर दे दिया. जिसके बाद पुलिस को पता चला की ये नंबर निशा के चाचा के नाम पर है. फिर पुलिस ने चाचा से पुछताछ करने के बाद निशा को गिरफ्तार किया. फिल्हाल पुलिस दोनों से पुछताछ कर रही है.