छपरा : बिहार में सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र में बदमाशों ने शुक्रवार देर रात एक दवा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है. पुलिस के अनुसार, शेखपुरा गांव निवासी दिनेश शर्मा नगर थाना क्षेत्र के नगरपालिका चौक से अपनी दवा दुकान की बंद कर देर रात अपने घर लौट रहे थे.
तभी पचपदरा गांव के समीप पांच-छह बदमाशों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. रिविलगंज के थाना प्रभारी संतोष कुमार ने शनिवार को बताया कि हत्या का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है. मृतक के भाई अनिल शर्मा के लिखित बयान पर रिविलगंज थना में हत्या की एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
घटना को लेकर लोगों में काफी रोष है. बताया जाता है नगर थाना क्षेत्र के नगरपालिका चौक पर दिनेश शर्मा की आयुर्वेदिक दवा की दुकान है वह दुकान बंद कर रात्रि में घर लौट रहे थे तभी अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया.
लोगों ने शव को देखा तो पुलिस को इसकी जनाकारी दी. पुलिस ने मुकरेरा गांव के ले पचपतारा चवर के पास से शव को जब्त कर लिया. उनके शरीर पर कई जगह गोली के निशान हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है
जिसमें गांव के ही पांच लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. उन्होंने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.