लखनऊ : यूपी की राजधानी लखनऊ में बीजेपी की सोमवार से शुरू हो रही प्रदेश कार्यसमिति की समीक्षा बैठक की सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. इन्हीं तैयारियों को लेकर शनिवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में प्रत्येक दायित्व का बारीकी से फीडबैक लिया गया. इसके साथ ही प्रदेश मुख्यालय में हुई बैठक में कार्यसमिति को यादगार बनाने के मूलमंत्र पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं दिए गए.
लखनऊ में 1 मई से शुरू होगी बैठक
मालूम हो कि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक 1 मई से कन्वेन्शन सेंटर में शुरू हो रही है. कार्यसमिति में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य हिस्सा लेंगे. इसके साथ प्रदेश में निवास करने वाले राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश के स्थाई आमंत्रित सदस्य, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, प्रदेश मीडिया विभाग, प्रदेश मोर्चा के अध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय संगठन मंत्रियों सहित लगभग पांच सौ से अधिक लोग सम्मलित होंगे.
बैठक में खानपान पर भी हुई चर्चा
प्रदेश कार्यसमिति की तैयारियों को लेकर प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर की अध्यक्षता में हुई. समीक्षा बैठक से आवास, भोजन, स्वच्छता, पेयजल, साज-सज्जा, रजिस्ट्रेशन, मीडिया, पार्किग, मंच, चिकित्सा समेत अतिथियों के आवागमन हेतु रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट सहित सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा हुई और तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए जी-जान से जुटने के लिए कहा गया. कार्यसमिति अविस्मरणीय हो इसके लिए सभी ने संकल्प लिया. व्यवस्थाओं का दायित्व लिए लोगों ने अपनी कार्यप्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की.
जानिए कौन-कौन उपस्थित रहा बैठक में ?
बैठक में प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता, महेश श्रीवास्तव, गोविंद नारायण शुक्ला, महापौर सुरेश अवस्थी, भारत दीक्षित, हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, शलभ मणि त्रिपाठी, आलोक अवस्थी, मुकेश शर्मा, अतुल अवस्थी, गोविंद पाण्डेय, त्रिलोक अधिकारी, अंजनी श्रीवास्तव, दिनेश तिवारी, रामकृष्ण यादव, घनश्याम अग्रवाल, पुष्कर शुक्ला, मान सिंह, रमेश कपूर बाबा, टिंकू सोनकर, विवेक सिंह तोमर, सुनील यादव, अतुल दीक्षित, राजीव मिश्रा, नीरज सिंह, हरसरनलाल गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।