कृपया हमारे इस प्रयास में जुड़ने के लिए Facebook Group पर हमे ज्वाइन कीजिए https://www.facebook.com/groups/1374782242847206/
भारतीय जनता पार्टी, देश की एक मात्र ऐसी राजनीतिक पार्टी है, जिसका आविर्भाव राजनीतिक हितो से इतर भारत माता की सेवा , भारत की एकता , अखंडता एवं संप्रभुता को बनाये रखने के लिए हुआ. भारतीय जनता पार्टी निजी स्वार्थो , वंशवाद , राजनीतिक दुर्भावना से हटकर सम्यक , अनुशाषित , संगठित एवं स्वराज और राष्ट्रप्रेम से प्रेरित संगठन है. हमारे आदर्श स्वामी विवेकानंद , पं दीनदयाल उपाध्याय , सरदार वल्लभ भाई पटेल , पं अटल बिहारी बाजपेयी , श्री विष्णुकांत शास्त्री , श्री मुरली मनोहर जोशी , श्री लालकृष्ण अडवाणी एवं वर्तमान परिप्रेक्ष्य में देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी स्वयं हैं .
BJP - Technical Student Wing का परम उद्देश्य संपूर्ण देश के युवाओ को एक संगठित मंच प्रदान करना है , ताकि देश की सबसे बड़ी शक्ति "भारत की युवा शक्ति " भ्रमित हुए बिना देश के विकास , समाज के विकास में सक्रिय रूप से अपने कर्त्तव्य का निर्वाह कर सके तथा समाज के जरूरतमंद लोगो की मदद कर सके.
भारत सरकार द्वारा "Digital India " जैसे मिशन से गरीबो , ग्रामीणो तक पहुँचाने के लिए देश के तकनीकी संस्थानों के विद्यार्थियों की अत्यधिक आवश्यकता है , ताकि भारत सरकार की विभिन्न योजनाओ "Digital India " , "Skill India " जैसे महत्वपूर्ण योजनाएं आम जनमानस तक पहुंचे एवं वे इनका उपयोग कर सके तो "तकनीकी छात्र मोर्चा " देश के विकास में एक Bridge की तरह कार्य कर सकता है.
में विनम्र आग्रह करता हूँ देश के समस्त IITs , NITs ,Deemed University , State Engineering Colleges के छात्रों से के वे हमारे संगठन से जुड़ें तथा भारत को विश्व के मानचित्र में अद्भुत स्थान प्रदान करने की दिशा में अपना सहयोग प्रदान करे.