नई दिल्ली: ‘बाहुबली 2’ की ‘सुनामी’ में बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड्स ध्वस्त हो गए हैं. हिंदी समेत दूसरे भारतीय भाषाओं में भी फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. इस फिल्म के हिंदी वर्जन की बात करें ये अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
अब तक बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ के नाम था जिसने लाइफटाइम 387.38 करोड़ की कमाई की थी, लेकिन अब ‘बाहुबली’ ने इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है. बाहुबली ने 14 दिनों में कुल 390.25 करोड़ की कमाई कर ली है जो कि हिंदी फिल्मों में सबसे ऊपर है.
आपको बता दें कि पहले हफ्तें में इस फिल्म ने 247 करोड़ की कमाई की. इसके बाद दूसरे हफ्ते में इस फिल्म ने 143.25 करोड़ की कमाई की. इस तरह ये फिल्म नेट 390.25 करोड़ कमा चुकी है. ये सिर्फ हिंदी में रिलीज हुई फिल्म की कमाई है.
इस फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबत्ती, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन, नासिर और सत्यराज मुख्य भूमिका में हैं. ये फिल्म बहुत ही भव्य है और इसकी कहानी बहुत ही रफ्तार के साथ आगे बढ़ती है. समीक्षकों ने इस फिल्म को रेटिंग तो अच्छी दी है और दर्शक भी इसे खूब सराह रहे हैं.