पटनाः शराबबंदी पर सरकार डाल-डाल तो थानेदार पात-पात चल रहे हैं। सूबे में जहां भी बरामदगी हो रही है तो शराब थाने के मालखाने में जमा होती है। मगर मौका पाते ही थानेदार और सिपाही उसे गटक जा रहे। जब पिछले कई महीने से पटना के हर थाने में बरामद शराब के बारे में जांच-पड़ताल शुरू हुई तो करोडों की शराब गायब मिली। पूछने पर थानेदारों ने कहा-वो तो साहब मालखाने के चूहे पी जा रहे हैं। यह जवाब सुनकर एसएसपी मनु महराज सन्न हैं।
एसएसपी बोले-अब मशीन से करवाऊंगा तुम्हारी जांच
थानेदारों का जवाब सुनकर पटना एसएसपी मनु महाराज ने नकेल कसने की सोची है। एसएसपी ने कहा कि अब थाने में तैनात पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मियों की भी ब्रेथ एनालाइजर के जरिए जांच की जाएगी। पकड़े जाने पर संबंधित पुलिसकर्मी को सस्पेंड किया जाएगा। दरअसल, एसएसपी मनु महाराज ने क्राइम मीटिंग बुलाई थी और उन्होंने थाने द्वारा बरामद शराब के संबंध में जब जानकारी ली तो उन्हें पता चला कि पुलिस द्वारा जप्त की गई शराब या तो थाने के मालखाने में बर्बाद हो गई है या फिर उन्हें चूहे पी गए हैं। यह हाल तब है कि जबकि हाल के दिनों में पटना के कई थानों में करोड़ों की देसी-विदेशी मदिरा बरामद हुई।