नई दिल्लीः यूपी के बुलंदशहर में हुए गैंगरेप पर शर्मनाक बयान देकर फंसे मंत्री आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। उनके माफीनामा को सुप्रीम कोर्ट ने यह कहकर ठुकरा दिया है कि यह बिना शर्त माफीनाम नहीं है। अब मामले की अगली सुनवाई 15 दिसंबर को होगी। गौरतलब है कि गैंगरेप की घटना के बाद आजम ने इसे विरोधियों की साजिश करार दिया था।
दोबारा माफीनामा दाखिल करने का आदेश
जब आजम खान ने माफीनामा दाखिल किया तो अटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी और फाली एस नरीमन ने कहा कि यह बिना शर्त माफीनामा नहीं है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने आजम खान से कहा कि वह 15 दिसंबर तक दोबारा हलफनामा दाखिल करें। सुप्रीम कोर्ट ने 17 नवंबर की सुनवाई के दौरान अपने बयान के लिए आजम खान को माफीनामा दायर करने के लिए कहा था।