नई दिल्ली: नोटबैन के चलते जहां आम जनता लाइन पर खड़ी है. वहीं दूसरी ओर रोजमर्रा की जिंदगी से जुंड़ी चीजे से लेकर कारो की कीमतों मे गिरावट हुई है.
होंडा, हृंयुडई जैसी कंपनियों ने अपनी कारों पर 2 रुपए तक के छूट के ऑफर पेश किए हैं. वहीं रेनो जैसी कंपनी भी अपने मॉडल्स पर 1 लाख रुपए तक की छूट दे रही है.
इस बीच नोट बंदी के चलते प्रॉपर्टी की कीमतें गिरनी शुरू हो चुकी हैं, लेकिन सबसे ज्यादा गिरावट नोटबैन के खत्म होने के बाद आने वाली है. एक्सपर्ट का कहना है कि नोटबंदी के चलते प्रॉपर्टी की कीमतें 30 फीसदी की गिराट आएगी. इसके साथ रोजमार्रा की जिंदगी से जुड़ी बहुत सी चीजों के दाम में गिरावट भी देखने को मिली है.
डिमांड थमने के चलते व्यापारी कम मार्जिन पर भी अपना स्टॉक निकाल रहे हैं. इसके चलते उपभोक्ता वस्तुओं की कीमतें लगातार नीचे जा रही हैं और आम आदमी को लाभ हो रहा हैं.