वाशिंगटनः अमेरिका के 45 वें राष्ट्रपति का शपथ लेने के पहले डोनाल्ड ट्रंप सैंट जॉन्स एपिसकोपल चर्च जाना नहीं भूले। परिवार के साथ चर्च में प्रार्थना की, फिर शपथ ग्रहण की औपचारिकता पूरी की। इस दौरान ट्रंप ने अमेरिका फर्स्ट का नारा दिया। इस नारे से ट्रंप की बतौर राष्ट्रपति अमेरिका के प्रति प्राथमिकताओं को साफ समझा जा सकता है। ट्रंप ने सर्द मौसम में करीब आठ लाख लोगों के सामने शपथ ली। राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप ने हिलेरी क्लिंटन को पराजित किया था
क्या बोले ट्रंप
ट्रंप ने शपथ ग्रहण करने के बाद कहा-हम अधिकारों को वाशिंगटन डीसी से हस्तांतरित कर आप लोगों को वापस दे रहे हैं। उन्होंने कहा-20 जनवरी, 2017 को आम लोगों के इस देश का शासक बनने के दिन के तौर पर याद किया जाएगा.' ट्रंप ने कहा कि उनका राष्ट्रपति के रूप में कार्यकाल दुनिया की दिशा तय करेगा। शपथ से पहले ट्रंप ने व्हाइट हाउस में बराक ओबामा से मुलाकात की. उन्होंने ओबामा का स्थान लिया है जो 2009 में राष्ट्रपति बने थे और अपने दो कार्यकाल पूरे किए हैं। अमेरिका में 1789 में जॉर्ज वाशिंगटन के पहले राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के बाद से यह राष्ट्रपति पद का 58वां शपथ ग्रहण समारोह था। ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ने व्हाइट हाउस में ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया का अभिवादन किया.