कोझिकोड : केरल के कोझिकोड में चल रहे बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकरणी के तीन दिवसीय सम्मलेन में आज जम्मू कश्मीर के उडी में हुए आतंकी हमले को लेकर बीजेपी निंदा प्रस्ताव लाएगी। सूत्रों की माने तो बीजेपी आज नेशनल इंटरेस्ट के मुद्दे पर भी विस्तृत चर्चा करेगी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बीजेपी के नए नेताओं से दीन दयाल उपाध्याय के सपनों को पूरा करने के किये भी कहेंगे। साल 2014 के लोकसभा चुनावों से पहले बीजेपी ने पाकिस्तान को लेकर जो आक्रामक रुख अपनाया था और कहा था कि कांग्रेस पार्टी से वह अलग रास्ता चुनेगी। अब जब बीजेपी सत्ता में है और लोग पाकिस्तान को जवाब देने की बात कर रहे हैं ऐसे में बीजेपी अपनी राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में यह रणनीति भी बनाएगी कि पकिस्तान को लेकर कांग्रेस पार्टी से अलग क्या किया जाए, जिससे उसकी राष्ट्रवादी छवि बरकरार रहे और आगामी चुनावों में भी उसे उसका लाभ मिलता रहे।
लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समाने अब दो मुश्किलें हैं कि वह इस स्थिति में किस इनपुट पर काम करे। पहला इनपुट प्रधानमंत्री मोदी को मीडिया और टीवी चैनलों के जरिये मिल रहा है जो जनभावनाओं का है। प्रधानमंत्री मोदी हमेशा जनभावनाओं को महत्व देते रहे हैं और वर्तमान में लोगों की भावनाएं हैं कि पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जाए। यही वादा उन्होंने साल 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले किया था। अंदाजा लगाया जा रहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए अपने भाषण में उडी का जिक्र करते हुए जवाब देना आसान नहीं होगा। चुनाव से पहले मोदी जनभावनाओं पर चलते थे और अब उन्हें अपने मंत्रालयों और सुरक्षा सलाहकारों के इनपुट पर चलना होगा।
पीएम बनने के बाद मोदी कई चीजे सीखी है और उनका नजरिया अब बदला है। मोदी जानने है कि युद्ध का फैसला लेना इतना आसान नही है क्योकि उन्हें जो इनपुट सशस्त्र बलों, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, वित्त मंत्रालय, विदेश मंत्रालय से मिल रहे है उनसे मोदी को पता चल रहा होगा कि युद्ध की दिशा में आगे बढ़ने पर देश के बाहर नतीजे कैसे होंगे और गृह मंत्रालय, ख़ुफ़िया ब्यूरो से मिले इनपुट से कि देश के अंदर इस हमले का क्या नतीजा होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यह भी जान रहे होंगे कि साल 2001 में अटल बिहारी बाजपेयी जब प्रधानमंत्री थे तब संसद पर हमला था और उन्हें अपना गुस्सा पीना पड़ा था। यही मनमोहन सिंह ने साल 2008 में किया जब जैश ऐ मोहम्मद ने संसद पर हमला किया था।