नई दिल्ली : सलमान खान के भाई अरबाज खान (मक्खनचंद) कि पत्नी और मॅाडल मलायका अरोड़ा खान जब मुंबई के बांद्रा इलाके में पेंटी बराबर छोटी शॉर्ट निक्कर में भरीदोपरह में निकली तो बाजार में भगदड़ जैसी नजारा सामने आया.
photo courtesy : mid-day
निले चेक कलर रंग की कमीज और डेनीम की छोटी नीक्कर पहन कर रेडी-पटरी वाले सामान बेचना छोड़ कर लोग मोबाइल लेकर फोटो खिंचने लगे. पुलिस की गैर मैजदुगी और बाडिगार्ड न होने से द्श्य इतना खराब हो गया कि कुछ लोग उन्हें बचा कर कार कि तरफ न ले जाते तो भीड़ उनके साथ बदमीजाजी कर सकती थी. कुछ लोगो ने उन्हे सुरक्षित कार तक पहुंचाया. यह वाक्या बांद्रा के पाली नाका का है.
photo courtesy : mid-day
आपको बाता दे कि इन दिनों अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा का झगड़ा अब खुलकर सामने आ गया है .अभीतक यह तो साफ हो गई थी कि ये दोनों अलग हो रहे है. लेकिन वो बात सामने नहीं आई थी, जिसकी वज़ह से ये जोड़ी टूटी. अरबाज और मलाइका ने सोशल मीडिया पर इस वजह का का इशारों ही इशारों में खुलासा किया है। साथ ही यह भी बताया है कि इन्होंने अपने टूटते रिश्ते को संभालने की बहुत कोशिश की.