दिल्ली : लोकसभा और एक के बाद एक कई राज्यों के विधानसभा चुनावों में मिल रही करारी हार के बाद कांग्रेस दिल्ली में एमसीडी चुनाव से पहले बड़े अंदरूनी घमासान से जूझ रही है. कांग्रेस नेता और पूर्व हेल्थ मिनिस्टर एके वालिया एमसीडी चुनाव में टिकट बंटवारे से नाराज बताए जा रहे है. उन्होंने पार्टी से की पेशकश की है.
वालिया का आरोप है कि पार्टी में ग्राउंड पर काम करने वाले वर्कर्स की अनदेखी की गई है. बताया जा रहा है कि एके वालिया वार्ड नंबर 14 से सुभाष जैन को टिकट देने का दबाव बना रहे थे, लेकिन पार्टी ने राजेश पांडेय को टिकट दे दिया. जिसके बाद से ही वह पार्टी से नाराज चल रहे थे.
जारी हो चुकी है पहली सूची
कांग्रेस ने 23 अप्रैल को होने जा रहे दिल्ली नगर निगम चुनावों के लिए अपने 140 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. इन 140 उम्मीदवारों में से करीब 50 फीसदी वर्तमान पार्षद हैं, जिन पर कांग्रेस ने भरोसा जताया है. दूसरी ओर सत्तारूढ़ बीजेपी ने चुनावों में अपने वर्तमान पार्षदों को टिकट देने के बारे में फैसला नहीं किया है.
23 अप्रैल को दिल्ली नगर निगम चुनाव
शहर में तीनों नगर निगमों में कुल 272 वार्ड हैं. इनमें से दक्षिण दिल्ली नगर निगम और उत्तर दिल्ली नगर निगम में 104-104 वार्ड और पूर्वी दिल्ली नगर निगम में 64 वार्ड हैं. 23 अप्रैल को दिल्ली नगर निगम के चुनाव हैं.