चीन से कम पैसे में रियो ओलंपिक की शानदार सेरेमनी ओर ग्लोबल वार्मिंग का लाजवाब संदेश भीनई दिल्लीः आसमां में आतिशबाजी मानो फूल बरसा रही हो....हर किसी को थिरकने के लिए मजबूर करता गीत-संगीत और ब्राजील का सांबा नृत्य। दांतो तले अंगुली दबा लेने को मजबूर कर देने वाले अनोखे कारनामे। इन सब का गवाह बना ब्राजील की राजधानी रियो का मराकाना स्टेडियम। मौका था
खेल ों के महाकुंभ ओलंपिक के शुभारंभ का। भारत में घड़ी की सुईयां जैसे ही सुबह के साढ़े चार बजने को हुईं, उसी समय यह रंगारंग दिलकश नजारा पूरी दुनिया ने देखा। स्टेडियम में बैठे करीब पांच लाख लोग ओपनिंग सेरेमनी के गवाह बने। वहीं दुनिया के करोड़ों लोगों ने टेलीविजन पर इस शानदार नजारे का दीदार किया। नजारा देखकर दिल ने कहा-काश...ये वक्त यहीं ठहर जाए..ग्लोबल वार्मिंग से लड़ने का दिया संदेशरियो ओलंपिक के ओपेनिंग सेरेमनी में जितने भी रंगारंग प्रोग्राम हुए, सभी दुनिया के सामने गंभीर संकट बनते ग्लोबल वार्मिंग के प्रति आगाह करते नजर आए। रियो ओलंपिक में 209 देशों के 11 हजार से ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। 17 दिनों में कुल 28 प्रकार के खेल होंगे। चीन से 20 गुने कम बजट में ब्राजील कर रहा आयोजनयह पहला मौका है जब कोई दक्षिण अमेरिका देश ओलंपिक का आयोजन कर रहा है। ब्राजील ने चीन के बीजिंग में हुए ओलंपिक से 20 गुने कम बजट में यह आयोजन किया है। सुरक्षा पर ब्राजील को करीब 90 करोड़ रुपये खर्च करने पड़े हैं। ब्राजील को अनुमान है कि 21 अगस्त तक चलने वाले ओलंपिक के दौरान करीब 75 लाख टिकट बिक जाएंगे। यूं हुई ओपेनिंग सेरेमनीब्राजील ओलंपियन गुस्टानो कुर्टेन ने मशाल जलाई। सुपरमॉडल गिजेले बुंडाचेन ने 500 मी. तक कैटवॉक किया। वर्णमाला क्रम में भारत 95 वें नंबर रहा। सुबह करीब छह बजे भारतीय दल ने ओपेनिंग सेरेमनी के लिए मैदान में प्रवेश किया तो भारतीय दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उत्साह बढ़ाया। अभिनव बिंद्रा भारतीय ध्वजवाहक रहे। देश की ओर से 15 खेलों में कुल 119 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। ये तिथि भारत के लिए महत्वपूर्णभारत के लिये 6, 7, 8, 12, 13, 15, 17, 18, 19, 21 अगस्त की तिथि ओलंपिक में महत्वपूर्ण होगी। इन तिथियों में प्रतिद्वंदी दलों के खिलाफ भारतीय खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे। भारत को शूटिंग, तीरंदाजी, रेसलिंग, बाक्सिंग, बैडमिंटन और टेनिस में काफी बेहतर की उम्मीद है। इन स्पर्धाओं में आज शनिवार को होगी भिड़ंत निशानेबाज़ी10मी एयर राइफल शूटिंग के प्रिलिमिनरी मुकाबले में शाम 5 बजे अयोनिका पॉल का मुकाबला होगा. सिंगल स्कल्स रोइंगहीट 1 में भारत की तरफ से शाम 5 बजे दत्तू बबन भोकानल मुकाबले के लिए उतरेंगे। दत्तू बबन भोकानल लेन 5 में होंगे. हॉकीपहले दिन ग्रुप बी में पुरुष हॉकी टीम का मुकाबला आयरलैंड से शाम 7.30 बजे होगा। इस बार भारतीय हॉकी टीम से काफी उम्मीदे हैं. टेनिस युगलपहले दिन युगल टेनिस में भारत के पेस और बोपन्ना का मुकाबला पोलैंड के एम.मत्कोवस्की और एलय कुबोट से शाम 7.30 होगा.टेनिस में महिला सिंगल मुकाबलाभारत की मनिका बत्रा का मुकाबला पोलैंड की कताजीना ग्रीबॉस्क से शाम 8:30 बजे होगा
चीन से कम पैसे में रियो ओलंपिक की शानदार सेरेमनी ओर ग्लोबल वार्मिंग का लाजवाब संदेश भी