नई दिल्ली : मोदी सरकार ने टैक्स चोरी करने वालों पर शिंकजा कसने के उद्देश्य से मंगलवार को एक नया ऑपरेशन क्लीन मनी' वेबसाइट लॉन्च किया है. इसे सीबीडीटी ने तैयार किया है इस पोर्टल पर टैक्स चोरों की पूरी जानकारी दे जाएगी. और कालेधन के खिलाफ होने वाली प्रत्येक कार्रवाई की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी.
कैसे धरे जाएगें चोर
यह पोर्टल ऐसे लोगों की पहचान करेगा जिन्होने बैंकों में बड़ी राशि जमा की है और लगातार बड़ा लेनदेन किया है. इसके बाद टैक्स चोरों की पहचान कर उन्हें अत्यधिक जोखिम, मध्यम जोखिम, कम जोखिम और बहुत कम जोखिम की चार श्रेणियों में बांटा जाएगा.
अत्यधिक जोखिम वाले व्यक्तियों या समूहों की तलाशी, जब्ती और सीधे बैठाकर पूछताछ जैसे कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.
मध्यम जोखिम वाले टैक्स डिफॉल्टरों को SMS या EMAIL के जरिये सूचित किया जाएगा.
कम और बहुत कम जोखिम वाले लोगों पर नजर रखी जाएगी. जांच के दौरान व्यक्ति विशेष और समूहों की पहचान उजागर नहीं की जाएगी.
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पोर्टल को लॉन्च करने के बाद कहा कि अब समय आ गया है कि उनकी पहचान की जाए जो टैक्स चोरी करते हैं. हम चाहते हैं कि टैक्स न चुकाने की आदत को टैक्स चुकाने में बदला जाए. पहले चरण में तकरीबन 18 लाख लोगों की पहचान की गई है, जिनका नगद लेनदेन उनके टैक्स प्रोफाइल से मैच नहीं खाता है.