पटना: पटना विश्वविधालय के बीएन कॉलेज से सफाई के नाम पर घोटाले की बात सामने आई है. मामला सामने आने का बाद वि्वविधालय की तरफ से जांच टीम का गठन कर दिया है. पूरा मामला तब सामने आया जब हाल ही में कुलपति कॉलेज के दौरे पर गए थे. कॉलेज में जहां तहां झाड़ियों के होने के अलावा विधानसभा चुनाव के दौरान जो शौचालय बनाए गए थे उसे खाली करने का फुरसत कॉलेज के पास नहीं है. जिसे देखते हुए विश्वविधायल की तरफ से शुरुआती जांच में पाया गया की वित्तीय लेन-देन में कुछ गड़वड़ी जरूर है.
दोगुनी कीमत पर खरीदी मशीन
घोटाले की जांच के दौरान विश्वविधालय प्रसाशन को एक और जानकारी मिली. कॉलेज में पीने की पानी उपपलब्ध कराने के लिए वाटर प्योरिफायर खरीदे. आपको जानकर हैरानी होगी की कॉलेज ने मशीन को करीब 17,500 में खरीदी है. हलांकि अगर आप बाजार जाएंगे तो आपको ये मशीन करीब 8,000 रुपय में आपको मिल जाएगी.
बिन सफाई भेजा एक लाख का बिल
वीसी ने गंदगी की शिकायत मिलने पर 10 दिन बाद वीसी कॉलेज के दौरे पर गएं. कॉलेज की सफाई व्यवस्था जैसी की तैसी होती है. लेकिन इस दौरान कॉलेज में सफाई के नाम पर करीब एक लाख का बिल जरूर पास करा लिया.