देहरादून: हरिद्वार में स्थित मातृसदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद महाराज ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला है। हरिद्वार के श्यामपुर और चिड़ियापुर क्षेत्र में निगम के खनन को अनुमति देने के बाद शिवानंद महाराज ने कहा कि वै ज्ञान िक रिपोर्ट खनन को मना कर रहा है, इसके बाद भी खनन खोल दिया गया जो बिलकुल नियम विरुद्ध है। शिवानंद का कहना है कि हरिद्वार में खनन तो निश्चित रूप से बंद होगा लेकिन मातृसदन रविवार से अनशन रूपी तपस्या फिर शुरू करेगा।
शिवानंद महाराज ने इंडिया संवाद से बातचीत में बताया कि ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद अनशन करेंगे और इस बार खनन बंद होने तक मातृसदन तपस्या नहीं करेगा बल्कि तीन अधिकारियों मुख्य सचिव उत्तराखंड, पर्यटन सचिव शैलेश बगोली और विनय शंकर पांडे के निलंबन तक अनशन जारी रहेगा।
बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए शिवानंद बोले कि बीजेपी गंगा की सबसे बड़ी पैरोकार बनती है लेकिन आज गंगा को नष्ट करने में लगी है। शिवानंद ने कहा कि कांग्रेस में तो एक ही हरीश रावत था, बीजेपी में तो सभी हरीश रावत हैं। सीएम त्रिवेंद्र रावत, कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत की भूमिका पर भी शिवानंद महाराज ने सवाल खड़े किए।