नई दिल्लीः यूपी में सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन तय होने पर भाजपा ने किसी तरह के फर्क पड़ने से इन्कार किया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि गठबंधन होने से न बीजेपी की सेहत पर असर पड़ने वाला है और न टूट जाने से।
अखिलेश 105 सीट पर गठबंधऩ को राजी
यूं तो कांग्रेस गठबंधन के लिए 120 सीटों की मांग कर रही है, जबकि अखिलेश 105 सीटें देने को राजी हुए हैं। इस पर दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन तय होने की बात कही जा रही है। हालांकि अभी औपचारिक घोषणा होनी बाकी है। केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि भाजपा अपने विकास के एजेंडे के साथ चुनाव में उतरी है। उसे सपा, बसपा या कांग्रेस के किसी गठबंधन से कोई नुकसान नहीं होने वाला है। मोदी सरकार की भ्रष्टाचार विरोधी नीतियों के दम पर भाजपा यूपी में जीतकर सरकार बनाएगी।