तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में मतदान के साथ ही देश में पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव का एक चरण पूरा हो गया और अब इंतजार है 19 मई का, जिस दिन मतगणना होगी लेकिन उससे पहले लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इन पांच राज्यों में किस राजनीतिक दल को सत्ता मिलने जा रही है? क्या पश्चिम बंगाल में ममता रचेंगी इतिहास? क्या लेफ्ट और कांग्रेस की दोस्ती बंगाल में गुल खिलाएगी? क्या असम में तरुण गोगोई अपनी गद्दी बचा पाएंगे? क्या असम में पहली बार खिलेगा कमल? केरल में वामदलों को क्या मिलेगी सत्ता? और क्या तमिलनाडु में बारी-बारी से सत्ता का मिथ टूटेगा? या फिर नब्बे पार के करुणानिधि डीएमके की नैया पार लगा पाएंगे? और क्या पुडुचेरी में कांग्रेस को मिलेगी सत्ता?
MahaExitPollResult: कांग्रेस मुक्त होगा असम-केरल, ममता-जया की जबर्दस्त वापसी!