नई दिल्ली: दरियादिली हो तो सुषमा स्वराज जैसी, वैसे तो विदेशों में फंसे कई लोगों की जान बचाने के किस्से आपने सुने होंगे, लेकिन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने जिस तरह से एक तीन दिन के बच्चे की मदद करते हुए उसे ऑपरेशन के लिए दिल्ली भिजवाने का इंतज़ाम किया वह बेहद सराहनीय है। सुषमा स्वराज को जैसे ही ख़बर लगी उन्होनें बच्चे की जान बचाने की लिए उसे Air Lift करा लिया। इस काम में सुषमा स्वराज को साथ मिला मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का। जो बच्चों के बीच मामा के नाम से मशहूर हैं। शिवराज सिंह चौहान और सुषमा स्वराज ने नवजात के लिए ओम शर्मा की मदद की और उसे दिल्ली स्थित एम्स भेजा। दरअसल, ओम का जन्म 23 जनवरी को हुआ था। उसके माता-पिता वंदन और देवेश शर्मा को पता चला कि ओम के आर्टिरीज में शिक़ायत है। जिसके कारण उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। इसकी जल्द से जल्द से सर्जरी की जरुरत थी। भोपाल में इसके लिए कोई डॉक्टर उपलब्ध नहीं था। 25 जनवरी को उसके मामा दुष्यंत द्विवेदी ने इस बारे में ट्वीट किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को टैग किया।
कांग्रेस नेता की गुहार पर सुषमा स्वराज को लगी ख़बर
महाराष्ट्र कांग्रेस के सचिव शहजाद पूनावाला के ट्वीट से सुषमा स्वराज को जानकारी मिली। उन्होंने फौरन कार्रवाई करते हुए ओम के पिता देवेश का नंबर पता किया। दुष्यंत द्विवेदी ने बताया, ”हमें इस तरह की त्वरित कार्रवाई की उम्मीद नहीं थी। हमें 27 जनवरी को सुबह उनका(सुषमा) का कॉल आया और बताया कि इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में सारी व्यवस्था कर दी गई है। इसके बाद परिवार शाम को पांच बजे रवाना हो गया।” उन्होंने कहा कि परिवार इसके लिए सभी का आभारी है जिन्होंने मंत्रियों तक बात पहुंचाई और सुषमा स्वराज का विशेष शुक्रिया। सुषमा टि्वटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाली महिला नेता हैं।
यह हैं भारत की सक्रिय और सराहनीय मंत्री
सुषमा स्वराज टि्वटर पर बहुत ज़्यादा सक्रिय रहती हैं। अकसर वह ट्वीट के ज़रिये वीजा समस्याओं का समाधान कर देती हैं। कई ऐसे वाकये हैं जब विदेशी महिला के भारत में फंसे होने या किसी भारतीय के दूसरे देश में फंसे होने पर सुषमा स्वराज ने तुरंत मदद की है। उन्होंने भारतीय दूतावासों का भी टि्वटर अकाउंट बनवाया है।