दिल्ली : बजट पर सरकार और विपक्ष एक बार फिर आमने सामने दिख रही है. पूर्व मंत्री ई अहमद की असमायिक मृत्यू के बाद बुधवार को ये सस्पेंश बरकरार रहा कि वजट पेश होगा या नही. एक तरफ सरकार बजट पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है और वित्त मंत्री अरूण जेटली सुवह 10 बजे बजट बैग लेते हुये संसद मे जाते दिखे.
उधर कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने स्पष्ट किया है कि बजट का सत्र एक दिन के लिए टाला जाए खड़गे ने कहा कि ई अहमद को राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान दिल का दौरा पड़ा था जिसके चलते उनकी मृत्यू हो गई.
ऐसे मे उनको श्रद्धांजलि स्वरूप बुधवार को बजट एक दिन के लिए टाल देना चाहिये खड़गे का कहना है कि उनकी विपक्ष के तमाम नेताओं से बात हुई है और सभी का मानना है कि परंपरा और नियम के अनुसार मौजूदा सांसद की असमायिक मृत्यू के बाद बजट को आज के लिए टाल देना चाहिय़े.