नई दिल्ली: सोमवार की सुबह भोपाल सेंट्रल जेल से भागे आठ सिमी आतंकियों को एनकाउंटर में मार दिया गया जिसके बाद राजनीती शुरू हो गई है कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने जहाँ पूरे घटनाक्रम पर सवाल उठाए हैं वहीँ बीजेपी ने पुलिस की तारीफ की है
कांग्रेसी नेताओं ने कहा
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने पूरे घटनाक्रम पर सवाल उठाते हुए कहा है कि मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने शक जताया कि आतंकियों को किसी योजना के तहत जेल से भगाया गया। वहीं, कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा, ‘चूंकि अब सारे आतंकी मारे जा चुके हैं और हमें कोई जानकारी नहीं मिल सकती, इसलिए इस बात की जुडिशल जांच होनी चाजिए कि वे कैसे भागे।’
केजरीवाल ने उठाए सवाल