नई दिल्ली : टीवी चैनलों की टीआरपी रेटिंग करने वाली एजेंसी 'बार्क इंडिया' ने अपने 46वें हफ्ते में हिंदी न्यूज़ चैनल 'इंडिया न्यूज़' को रेट करने से इनकार कर दिया है। बार्क ने इंडिया न्यूज़ पर यह पाबन्दी 49वें हफ्ते तक के लिए लगाईं है। बार्क का कहना है कि इंडिया न्यूज़ ने मेनुपुलेटिंग किया। जिस कारण उसको रेटिंग से बाहर किया गया है।
इंडिया न्यूज़ को रेटिंग से बाहर किये जाने से टीवी चैनलों में टीआरपी का कॉम्पिटिशन और भी रोचक हो गया है। इंडिया न्यूज़ को बाहर करने से सबसे ज्यादा फायदा 'आजतक' को बताया जा रहा है। आजतक अभी भी पहले स्थान पर बना हुआ है लेकिन उसकी बढ़त का अंतर इंडिया टीवी से ज्यादा बढ़ गया है। दूसरे नंबर पर 'इंडिया टीवी' है। नंबर तीन की कुर्सी से इंडिया न्यूज़ को हटाये जाने से फ़िलहाल एबीपी न्यूज़, जी न्यूज़ और न्यूज़18 को बड़ा फायदा हुआ है।