नई दिल्लीः मोदी की सर्जिकल स्ट्राइक से कालेधन के कुबेरों में खलबली मच गई है। गंगा में अब बड़े नोटों की जलसमाधि दी जा रही है। कहीं नोट जलाए जा रहे हैं तो कहीं कूड़े फेंके जा रहे हैं।
अब यूपी के मिर्जापुर में भी ऐसा मामला सामने आया है। जिले से होकर बहने वाली गंगा नदी में बड़ी संख्या में पांच सौ और एक हजार रुपये के नोट फेंके गए। खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल गई।
लोग नदी में कूद पड़े
नारघाट में गंगा नदी में शनिवार की सुबह जब लोग जुटे तो देखा कि कुछ लोग पांच सौ और एक हजार रुपये के नोट पानी में फेंक रहे हैं। पानी में ही मछुवारे लूटने के लिए नाव लेकर कूद पड़े। जब नोट हाथ में आया तो वे हताश हुए। क्योंकि नोट के कई टुकड़े करके गंगा नदी में फेंके गए थे।
पकड़े जाने के डर से नेता ने ने गंगा में फेंकवाए नोट
कहा जा रहा है कि जो लोग मिर्जापुर में नोट फेंके वे मिर्जापुर के एक बड़े नेता ने नोट फेंकवाए। यह नेता तमाम बड़े ठेके अपने गुर्गों को दिलवाता है। इसके पहले नवम्बर 2011 में भी शहर कोतवाली के ही बरिया घाट पर पांच सौ रुपए के नोटों को बोरे में भरकर जला देने का मामला सामने आया था। गंगा में नोट के बहने की घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाना के पुलिसकर्मी पहुंचे और उन्होंने पूछताछ शुरू कर दी।