नई दिल्ली : टाइम्स नाऊ के मुख्य संपादक अर्नब गोस्वामी और नेटवर्क 18 के एडिटर इन चीफ राहुल जोशी के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने अब तक के कार्यकाल में तिसरा इक्स्क्लूसिव इंटरव्यू दिया है.
यह इंटरव्यू नेशनल जियोग्राफी चैवल के स्टार एंकर डेविड लेटरमैन को दिया गया. अमेरिका के जाने माने कमीडीअन और वरिष्ठ टीवी एंकर डेविड लेटरमैन अपने भारी भरकम क्रू के साथ मोदी से इंटरव्यू करने दिल्ली आए थे, ये इंटरव्यू डेविड लेटरमैन के शो Late Show with David Letterman में जल्द दिखाया जाएगा . प्रधानमंत्री के 7 RCR के भव्य लान में लिए गए इस इंटरव्यू में डेविड लेटरमैन ने पीएम मोदी से सवाल किया कि 30cr करोड़ लोग जो बिना बिजली के रह रहे हैं. क्या उन्हें सौर उर्जा से जोड़ा जा सकता है . पीएम मोदी ने जबाव दिया कहा अगर दुनिया टेक्नोलॉजी से मदद करे मुझे संसाधन उपल्बध कराए तो मैं पहला व्यक्ति हो सकता हूँ, जो सिधे सोलर एनर्जी पर स्विच कर जाए. दुनिया के कई बड़ी हस्तियों का इंटरव्यू करने बाद डेविड लेटरमैन पीएम मोदी के लान में नाच रहे मोरों को भी शूट किया . पौधों और खिलते फुल की तस्विरें ली. डेविड लेटरमैन ने कई कैमरा लगाए जिसमें क्रेन का भी इस्तेमाल किया . उनका ज्यातार इंटरव्यू पर्यावरण और सोलर एनर्जी पर फोकस था. इंटरव्यू खत्म होने के बाद पीएम मोदी के घर में भारतीय व्यंजन के साथ खुब खातीरदारी करी गई. आपको बता दें कि यह शो अमेरिका का बेहद चर्चित शो लेट शो विद डेविड लेटरमैन है. इस टॉक शो में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भी आ चुके हैं देखे वीडियो