नई दिल्ली : ए आर रहमान का बनाया गया संगीत उर्वसी दुनिया भर में लोगप्रिय हैं. इस पुराने गीत को नए पैकेजींग कर सबके सामने पेश किया गया है . इस 'उर्वशी feminist remix' कहा गया है. यह वीडियो को शेयर करते हुए ब्रेकथ्रू इंडिया ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है इस गीत को रिलीजड हुए 22 साल हो गए हैं. लेकिन हमने इस पर दोबारा काम करने के बारे में सोचा ताकि इसमें महिलाओं की दशा पर रोशनी डाली जा सके. इस वीडियो को बहुत लोगो ने पसंद किया हैं.
इस वीडियो में 'उर्वशी' के मूल बोल को बदलकर उसे महिलाओं से जुड़े तमाम मुद्दों के इर्द-गिर्द बुना गया है. मसलन यह वीडियो कहता है कि समाज के दोहरेपन को स्वीकार ना किया जाए, पुरुषवाद को नकारा जाए और अनचाही सीमाओं को लांघकर लड़कियां आगे बढ़े.बता दें कि 'उर्वशी' 1994 में आई तमिल फिल्म 'कधलन' का सुपरहिट गाना था - मूलत: तमिल भाषा में बनाया गया यह गाना हिंदी फिल्म 'हम से है मुकाबला' में भी डब हुआ था और आज तक ज़ुबान पर चढ़ा हुआ है. देखे