नई दिल्लीः सर्जिकल स्ट्राइक पर पाकिस्तान की ओर से की जा रही ना-नुकुर पर नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित से सवाल हुआ तो पत्रकारों के घेरे से दौड़ते हुए कार तक पहुंचे और फिर भागे। एक भी शब्द उन्होंने बोलने का साहस नहीं किया। माना जा रहा है कि अंतररराष्ट्रीय स्तर से बढ़ते दबाव के कारण पाकिस्तानी सत्ता प्रतिष्ठान ने बोलने से मना किया होगा।
पत्रकारों ने कहा, दो शब्द ही बोल दीजिए
नई दिल्ली में पत्रकारों ने पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित से कहा कि वे दो शब्द बोलकर ही सर्जिकल स्ट्राइक के मसले पर पाकिस्तानी स्टैंड बताएं। मगर अब्दुल बासित सिर नीचा किए आगे बढ़ते रहे। इस बीच कार तक पहुंचे और शीशा चढ़ाया फिर निकल गए। कहा जा रहा है कि सर्जिकल स्ट्राइक के मुददे पर पाकिस्तानी की काफी छीछालेदर हो चुकी है। जिस तरह से भारत पाकिस्तानी की हर नापाक गतिविधि पर जवाब दे रहा है, उससे पाकिस्तान इस मसले पर बड़ोबोलापन से अब बचना चाह रहा है।
नवाज ने संसद में बांधा झूठ का पुलिंदानवाज शरीफ ने पाकिस्तानी संसद में झूठ का पुलिंदा बांधा। उन्होंने सीमा पर तनाव बढ़ाने के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया। शरीफ ने पाकिस्तानी संसद में भारत के खिलाफ जमकर जहर उगला। सर्जिकल स्ट्राइक को झूठा करार देते हुए कहा कि भारत ने उरी हमले के 6 घंटे के भीतर ही हम पर इल्जाम लगा दिए। नवाज ने आतंकी बुरहान वानी को एक बार फिर से हीरो बताया।
शरीफ ने कहा कि हम कश्मीर मुद्दे का हल चाहते हैं। कश्मीरियों की आवाज को कुचला नहीं जा सकता है।