लखनऊः बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने जन्मदिन पर केन्द्र की मोदी व सूबे की सपा सरकार को आड़े हाथ लिया। मायावती ने नोटबंदी के मुद्दे पर पीएम मोदी पर जमकर हमले किए। कहा कि नोट बंदी से आम लोगों का गुस्सा अब बीजेपी को हराने का काम करेगी। बीजेपी ने अच्छे दिन तो नहीं लाए मगर बुरे दिन जरूर ले आये। मायावती ने कहा कि भाजपा दलित समाज को मिलने वाले आरक्षण को समाप्त करना चाहती है।
सपा एक परिवार की पार्टी
मायावती ने सपा को एक जाति, एक परिवार की पार्टी बताया। उन्होंने कहा कि सपा के गुंडे माफिया और बाहुबली दागी नेताओं ने सूबे को पूरा लूट लिया है। अब कांग्रेस तो खुलकर सपा के साथ गठबंधन कर फिर लुटेरों का राज कायम करवाना चाहती है। अब सपा कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ने को मजबूर हो रहे हैं। क्योंकि वे जानते हैं कि अब यूपी की जनता फिर अपना शोषण माफिया से नहीं करवाना चाहते हैं इसलिए बसपा की साफ सरकार बनाने को तैयार हो गए हैं।
मायावती ने कहा कि बसपा की सरकार में सपा के गुंडे परदेश छोड़ देते हैं। यहा अमन का राज कायम हो जाता है। वहीं बीजेपी सिर्फ आरएसएस के एजेंडे पर ही चलती है।