नई दिल्लीः यूपी के गाजीपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी पर सवाल उठाने वालों पर जमकर गरजे। बोले कालेधन के समर्थक अफवाह फैला रहे हैं कि घर की महिलाओं-बच्चों के पैसे मोदी हड़प ले रहा। मैं कहना चाहूंगा कि हमारी माताएं-बहनें जो बचत करती हैं ढाई लाख रुपये बैंक में जमा करने पर कोई अफसर पूछताछ नहीं करेगा। मगर क्या ढाई करोड़ वालों को छोड़ दूंगा। नहीं बिल्कुल नहीं। ढाई लाख वालों से कोई हिसाब नहीं लूंगा, मगर ढाई करोड़ वालों को नहीं बख्शूंगा। क्योंकि गरीबों से लूटने वालों को तो हिसाब देना ही होगा। अब लूटने नहीं दूंगा। मोदी ने परिवर्तन रैली के दौरान 1,766 करोड़ की लागत से बनी गाजीपुर और मऊ को जोड़ने वाले ताड़ी घाट रेलवे पुल का शिलान्यास किया. इसकी मांग कई दशकों से उठ रही थी.
कांग्रेस ने 19 महीने देश को बना दिया था जेलखाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने 19 महीने देश में इमरजेंसी लगाकर लाखों लोगों को जेल में रखा। पूरे देश को जेलखाना बना दिया। कांग्रेसियों ने लाखों लूटे, जेल में डलवा दिया। यह सब भ्रष्टाचार रोकने नहीं बल्कि इंदिरा गांधी की गद्दी बचाने के लिए कांग्रेस सरकार ने देश की जनता पर आपातकाल थोपा था। जबकि इंदिरा गांधी को देश के कानून से हटना पड़ा था, फिर भी नियमों को ठेंगा दिखाते हुए उन्होंने पीएम की कुर्सी बचाने के लिए इमरजेंसी का कदम उठा लिया।
मैं सिर्फ 50 दिन मांगता हूं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में कालाधन खत्म करने के लिए मैं सिर्फ 50 दिन मांगता हूं। जनता थोड़ी तकलीफ भले सहेगी मगर हम देश से बेईमानों के दिन खत्म करके रहेंगे। मोदी ने कहा कि 30 दिसंबर तक बैंक वाले छुट्टियां खत्म कर जनता की परेशानी दूर करने के लिए काम करेंगे।