नई दिल्ली : वर्ल्ड कप जीतकर जितने ईनाम महेन्द्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर नहीं जीत पाए थे. उससे दस गुना अधिक ईनाम रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल दिलाकर देश का मान बढ़ाने वाली पीएस सिंधु ने एक झटके में ही कमा लिए. 21 साल की छोटी सी उम्र में जितने ईनाम सिंधु ने जीते है. वह अपने आपमें एक रिकार्ड है.
मालामाल हो गयी सिंधु
रियो ओलंपिक में बैंडमिंटन प्रतियोगिता में देश का मान बढ़ाकर भारत की झोली में सिल्वर मेडल डालने वाली 21 वर्षीय पीएस सिंधु को आंध्र प्रदेश की सरकार ने उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए 3 करोड़, तेलांगना सरकार ने 5 करोड़ और दिल्ली सरकार ने 2 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है. इसी तरह एमपी की शिवराज सिंह की सरकार ने 50 लाख और आल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन ने 5 लाख और भारत पेट्रोलियम ने 75 लाख रुपये देने की घोषणा की है.
बॉलीवुड सितारे भी नहीं रहे पीछे
इसी तरह सिंधु का मान बढ़ाने में बॉलीवुड के सितारे भी पीछे नहीं रहे है. जिसके चलते सलमान खान ने सिंधु को 25 लाख रुपये, इंडियन बैंडमिंटन एसोसिएशन ने 50 लाख, मुककट्टू सेबेस्टियन व इंडियन बिजनेसमैन की ओर से 50 लाख रुपये, ओलंपिक एसोसिएशन इंडिया की तरफ से 30 लाख रुपये ओर हरियाणा सरकार की तरफ से 50 लाख देने की घोषणा की है. इतना ही नहीं रेल मंतालय ने भी 50 लाख दिए हैं. और तो और आंध प्रदेश व तेलांगना सरकार ने इसके अलावा एक 2000 स्क्वायर फिट का भूखण्ड भी सिंधु को दिया है.
सिंधु को विज्ञापन के लिए मिला ऑफर
यही नहीं पीएस सिंधु को 'ए' ग्रेड की सरकारी नोकरी भी सरकार देगी. इसके अलावा पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने दो करोड़ की BMW कर भी सिंधु को गिफ्ट की है. इसी तरह आंध प्रदेश और तेलांगना के कुछ बिल्डरों ने मिलकर सिंधु के माता-पिता को फ़्लैट भी उनकी बेटी की हौसला हफजाई के लिए दिए हैं. और इतना ही नहीं सिंधु को महेंद्र कंपनी ने SUV गाड़ी भी उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए दिए हैं. इसके अलावा हैदराबाद की एक बड़ी ज्वेलरी चेन ने अपनी कंपनी के विज्ञापन करने के लिए सिंधु को चुना है.