लखनऊः भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई ने सोशल मीडिया पर 24 नवंबर को पार्टी की कथित परिवर्तन रैली के स्थगित होने की बात को अफवाह करार दिया है। कहा कि इस दिन सूबे में कोई रैली प्रस्तावित ही नहीं थी तो उसके स्थगित होने का सवाल कहां से आ गया। यह विरोधियों की साजिश है, जो फालतू की बात उड़ा रहे हैं।
इंडिया संवाद से बातचीत में भाजपा के उत्तर प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि 24 नवंबर को लखनऊ में पीएम मोदी की कोई रैली प्रस्तावित नहीं रही। 20 नवंबर को आगरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली पहले से तय है, यह रैली निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगी। इसके अलावा भी दिसंबर में आयोजित किसी रैली के भी कार्यक्रम में कोई फेरबदल नहीं किया गया है। शुक्ला ने कहा कि हर कार्यक्रम की पूर्व सूचना पार्टी की वेबसाइट पर तुरंत अपडेट होती है। पार्टी कार्यकर्ता व आम जन पार्टी की वेबसाइट व कार्यकर्ताओं से संपर्क कर हर सूचना प्राप्त कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर विरोधियों की ओर से उड़ाई गई अफवाहों पर ध्यान न दें।
सोशल मीडिया पर क्या उड़ी अफवाह
कुछ न्यूज वेबसाइट्स पर शुक्रवार को खबरें चलीं कि नोटबंदी से यूपी में जनता के आक्रोश को देखते हुए पार्टी ने 24 नवंबर की रैली स्थगित कर जनवरी में कराने की तैयारी की है। कांग्रेस, सपा और बसपा समर्थकों की ओर से ऐसी तमाम पोस्ट शेयर की जा रही थी। जब इंडिया संवाद ने भाजपा प्रवक्ता मनीष शुक्ला से बातचीत की तो उन्होंने इसे अफवाह करार दिया। कहा कि 24 नवंबर को तो यूपी में किसी रैली का प्रोग्राम ही नहीं था।