
गाजियाबाद : गाजियाबाद के रहने वाले एक बीटेक छात्र पवन कुमार ने यह डिजिटल डस्टबिन बनाया है जिसके भर जाने पर नगर निगम को अपने आप मैसेज चला जाएगा. जिससे ड्स्टबिन के भर जाने पर कूड़ा बाहर नहीं फैलेगा.
नगर निगम के पास डस्टबिन का ओवर फ्लो हो जाने की सूचना एसएमएस के जरिए नगर निगम को मिल जाएगी. बता दें कि इस डस्टबिन में एक सिम कार्ड और GSM सिस्टम लगाया गया है. इस डस्टबिन को बनाने में 5 हजार रुपए की लागत आयी है, जोकि पवन के कॉलेज द्वारा दी गई है. अभी यह डस्टबिन बिजली से चलेगा, लेकिन इसे सोलर सिस्टम से भी चलाया जा सकेगा.
पवन की योजना अब इसे प्रधानमंत्री को दिखाने की है, जिसके लिए इस डस्टबिन का फोटो कॉन्सेप्ट पीएम के पास भेजा जा रहा है. पवन का कहना है कि स्वच्छ भारत अभियान में यह डस्टबिन काफी मददगार साबित होगा. पवन ने कहा कि पीएम से अपील की जायेगी की इस डस्टबिन को सभी विभागों में लगाए जाएं ताकि देश को स्वच्छ बनाया जा सके.