दिल्ली : सफदरजंग अस्पताल में आग लगने की खबर आ रही रही है मामले की गंभीरता को देखते हुए आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर हैं. अस्पताल में मौजूद मरीजों और अन्य लोगों को निकालने के लिए प्रयास किये जा रहे है.
सफदरजंग अस्पताल दिल्ली का काफी भीड़-भाड़ वाला अस्पताल माना जाता है. तमाम अस्पतालों से इमरजेंसी के मरीज यहां रेफर करके लाए जाते हैं. इन दिनों डेंगू और चिकनगुनिया के कारण मरीजों की भीड़ अस्पताल में ज्यादा ही है. आग के मद्देनजर अस्पताल में मौजूद मरीजों और अन्य लोगों को अस्पताल से सुरक्षित निकालने के लिए अभियान शुरू किया गया है.