दिल्ली : दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने फिर आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा और कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार भ्रष्टाचार से लिप्त है. सरकार भाई-भतीजावाद का दूसरा नाम बन गई है.
तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपने मंत्रियों के भ्रष्टाचार के मुद्दों को नकारने के भरसक प्रयास किए हैं. हालांकि सत्येंद्र जैन पर हवाला मामले के आरोप और उनकी अपनी बेटी और मुख्यमंत्री के रिश्तेदार डॉ. निकुंज अग्रवाल को सरकारी नियुक्ति देने के मामले नजरअंदाज नहीं किए जा सकते. तिवारी ने कहा कि दिल्ली सरकार का आईएएस राजेंद्र कुमार के मामले में रवैया भी बेहद हैरान करने वाला है.
तो वही दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने भी स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन के हवाला के पैसे से जमीन खरीदने की बात सामने आने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उन्हें सरकार से तुरंत बर्खास्त करें.
उन्होंने कहा कि जब तक आयकर विभाग उन्हें आरोपों से बरी नहीं करता है, तब तक वे सरकार से बाहर रहें. केजरीवाल जो नैतिकता का इतना दम भरते हैं, उन्हें अपने मंत्रियों के गलत कामों पर पर्दा डाल कर नहीं रखना चाहिए.
विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि सत्येन्द्र जैन और उनके परिवार के नियंत्रण वाली कंपनियों पर अनधिकृत कालोनियों के आस-पास बड़े लाभ की आशा में 200 बीघे से अधिक जमीन खरीदने का आरोप है. यह जमीन उनके मंत्री बनने से पहले खरीदी गई थी. जमीन की बड़े पैमाने पर खरीद-फरोख्त और हवाला कारोबार यह बताते हैं कि जो पार्टी भ्रष्टाचार समाप्त करने का नारा लगाती है, उसी के मंत्री इस कदर भ्रष्टाचार तथा कानूनों के उल्लघंन में लिप्त हैं.