MCD चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और शीला सरकार में मंत्री रहे अरविंदर सिंह लवली बीजेपी में शामिल होंगे. बता दें अरविंदर सिंह लवली की गिनती दिल्ली कांग्रेस के बड़े नेताओं में की जाती है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के कमरे में अरविंदर सिंह लवली को गुलदस्ता और मिठाई खिलाकर बीजेपी में औपचारिक रूप से शामिल करवाया गया.
वैसे अरविंदर के काफी समय से बीजेपी में जाने की खबरें थीं. इस मौके पर मनोज तिवारी भी मौजूद थे. लवली को शीला दीक्षित गुट का माना जाता है. सूत्रों के मुताबिक अजय माकन ने कांग्रेस के बड़े नेताओं को किनारे कर दिया था. अरविंदर भी उन्हीं में से एक थे. अजय माकन के दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालने के बाद नाखुश नेताओं में उनका नाम भी शामिल है.
मोदी जी की नीतियों से प्रभावित
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री ने बताया कि, बीजेपी की नीतियों सिद्धांतों और तीन साल में मोदी जी ने जो नेतृत्व देश को दिया है. देश को मोदी जी ने जो करप्शन मुक्त शासन दिया है इससे प्रभावित होकर कांग्रेस के कई अच्छे नेता पार्टी में आ रहे हैं. हम उनकी भावनाओं का आदर करते हैं. इससे साबित होता है कि हम वादे नहीं कर रहे हैं, काम कर रहें.