दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने आम आदमी पार्टी (आप) के दफ्तर के आवंटन को रद्द कर दिया है. गौरतलब है कि शुंगलू कमिटी के रिपोर्ट आने के बाद से दिल्ली में आम आदमी पार्टी के दफ्तर के अलॉटमेंट को लेकर विवाद ने तूल पकड़ लिया था.
दिल्ली के उपराज्यपाल यानी एलजी अनिल बैजल ने शुक्रवार को आप के दफ्तर के अलॉटमेंट को रद्द कर दिया है. 206 राउज एवेन्यू पर दिल्ली के आम आदमी पार्टी की सरकार ने आप को इस दफ्तर का अलॉटमेंट किया था.
आप नेता संजय सिंह ने ने मीडिया को यह जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली के उप-राज्यपाल ने आप के दफ्तर राउस रेवेन्यू के आवंटन को रद्द कर दिया है. संजय सिंह ने कहा ये विरोध की राजनीति हो रही है. हमने पानी मुफ्त किया, बिजली के दाम आधे किये, हाऊस टैक्स माफ करने का वादा किया, दिल्ली के अंदर तमाम विकास के काम किये जा रहे है. शायद इसलिए बीजेपी ये सब कर रही है.
क्या है शुंगलू समिति की रिपोर्ट
दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा बीते साल अगस्त में दिल्ली प्रशासन में उपराज्यपाल को प्रमुखता दिए जाने के बाद तत्कालिक पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग ने तीन सदस्यीय शुंगलू समिति का गठन किया था. इसके अध्यक्ष पूर्व नियंत्रक एवं महा लेख ा परीक्षक (सीएजी) वी.के. शुंगलू बनाए गए.