दिल्ली : आईआईटी दिल्ली में छात्राओं के पहनावे से जुड़ा एक आदेश हंगामे की वजह बन सकता है. वार्डेन ने छात्राओं के लिए फरमान जारी किया है कि हाउस डे के दौरान गर्ल्स हॉस्टल की लड़कियां पूरी तरह शरीर को ढंकने वाले वेस्टर्न पहनावा या फिर भारतीय ड्रेस पहने.
वार्डेन की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि 20 अप्रैल 2017 को हाउस डे है. मेहमानों के लिए आमंत्रण पत्र केयरटेकर ऑफिस से दिए जाएंगे. हॉस्टल में रहने वालों से निवेदन किया जाता है कि वह हाउस डे के लिए शरीर को ढंकने वाले वेस्टर्न पहनावा या भारतीय ड्रेस पहने.
पहनावे को लेकर हॉस्टल वार्डेन का ये निर्देश विवाद पैदा कर सकता है. देश के शीर्ष शैक्षिक संस्थानों में एक आईआईटी दिल्ली में इस तरह का निर्देश शायद ही कभी सुना गया हो. आईआईटी दिल्ली के हिमाद्री महिला हॉस्टल की ओर से हाउस डे के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर नोटिस जारी करके ये आदेश दिया है.
'हाउस डे' संस्थान की ओर से आयोजित वार्षिक कार्यक्रम है. इसमें हॉस्टल के छात्र-छात्राएं तो शामिल होती हैं साथ ही मेहमान भी हॉस्टल में पहुंचते हैं. करीब एक घंटे का ये कार्यक्रम 20 अप्रैल को आयोजित होगा. हिमाद्री हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं को लेकर ये नोटिस जारी की गई. इस नोटिस पर विवाद भी हो सकता है