दिल्ली : राजधानी दिल्ली में गेस्ट टीचरों को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तोहफा दिया है. अब गेस्ट टीचरों को वेतन के रूप में मिलने वाले 17 से 20 हजार रुपए की जगह 32 से 34 हजार रुपए मिलेंगे. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कई बड़े फैसले किए हैं. इनमें सबसे बड़ा फैसला गेस्ट टीचरों के वेतन का है, गेस्ट टीचरों को 17 से 20 हजार वेतन मिलता था. लेकिन इसे बढ़ाकर दोगुना कर दिया गया है, अब इन्हें 32 से 34 हजार वेतन मिलेगा.
राशन दुकानों में होगा बायोमेट्रिक सिस्टम
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि गरीबों के राशन की चोरी होती है. राशन की चोरी रोकने के लिए बड़ा कदम हम उठा रहे हैं. सभी दुकानों में पॉइंट ऑफ सेल डिवाइस लगाई जा रही हैं. राशन कार्ड आधार से लिंक होंगे और बायोमेट्रिक प्रोसेस होगा.
केजरीवाल ने बताया कि 1000 मोहल्ला क्लिनिक बनाने का टारगेट तय किया गया है. इसकी सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है. सरकारी जगहों पर मोहल्ला क्लिनिक बन जाएंगे. उन्होंने कहा कि ''चार अगस्त के हाई कोर्ट के फैसले से पहले जैसे सरकार चल रही है. कई मामलों में मंजूरी एलजी की नहीं ली गई. लेकिन हमारी नीयत गलत नहीं थी. लेकिन एक-डेढ़ साल के सारे फैसले पलटने की कवायद दुर्भाग्यपूर्ण है.''