नई दिल्ली : देश के पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित डाॅ० एपीजे अब्दुल कलाम की 84 वीं जयंती पर यूपी के नामी गिरामी अफसर नवनीत सहगल को दिल्ली के अब्दुल कलाम इनोवेशन इन गवर्नेस अवार्ड से नवाजा गया है.
शहर और प्रदेश को बदलने वाले अफसर सम्मानित
कलाम की 84 वीं जयंती पर वि ज्ञान भवन में कलाम सेंटर द्वारा आयोजित इस अवार्ड समारोह में देश के उन अफसरों को चुना गया था जो शहर और प्रदेश को तेजी से बदल रहे हैं. सहगल के अलावा दन्तेवाड़ा जिले के कलेक्टर ओपी चौधरी को नक्सली हिंसा से ग्रसित जिले को एक नया चेहरा देने के लिए पुरस्कृत किया गया है.
सिकेरा और केशव भी सम्मानित
इसी तरह राजकोट के अफसर विक्रांत पांडेय को प्रशासन की उपलब्धियों में वर्ल्ड रिकार्ड बनाने के लिए सम्मानित किया गया. यही नहीं लखनऊ में बन रहे मेट्रो रेल के प्रबन्ध निदेशक केशव कुमार को युद्ध स्तर पर काम करने के लिए सम्मानित किया. इसके अलावा 1090 विमिन पावर हेल्प लाइन के आईजी नवनीत सिकेरा को भी इस अवार्ड से सम्मानित किया गया.