दिल्ली : एमसीडी चुनावों के लिए दिल्ली बीजेपी ने एक बड़ा फैसला लिया है दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आज प्रेस कांफ्रेस कर कहा है कि मौजूदा पार्षदों को बीजेपी टिकट नहीं देगी. पार्टी ने साथ ही यह तय किया है कि पार्षदों के किसी रिश्तेदार को भी टिकट नहीं मिलेगा. आपको बता दे आज मंगलवार शाम चुनाव आयोग एमसीडी चुनावों की घोषणा कर सकता है. अप्रैल में चुनाव होने के आसार हैं. दिल्ली में तीन नगर निगम है.
5 राज्यों में मिली जीत से उत्साहित पार्टी ने मौजूदा पार्षदों को टिकट नहीं देने का फैसला कर बड़ा दांव खेल ा है. पार्टी के इस कठिन निर्णय पर विरोध के सवाल पर तिवारी ने कहा, 'सबसे विचार विमर्श करके यह फैसला किया गया है और इसपर किसी का विरोध नहीं होने वाला है.'
उन्होंने कहा, 'बीजेपी के लोग पद के लिए काम नहीं करते हैं.' तिवारी ने कहा, 'सभी को नए लोगों के राजनीति में आने का स्वागत करना चाहिए. सभी को योग्यता के अनुसार ही टिकट मिलेगा.'
तिवारी ने कहा कि बीजेपी के फैसले से पुराने लोगों को तकलीफ हो सकती है, लेकिन नए लोगों को भी मौका मिलना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार से एमसीडी को जो बजट मिलना चाहिए था वह नहीं मिला. तिवारी ने कहा, 'पार्टी के इस फैसले से अब परिवारवाद नहीं रहेगा.'
माकन का पलटवार
बीजेपी के इस फैसले पर दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने करते हुए कहा है कि उनकी पार्टी यह खुद मान रही है कि उन्होंने कुछ काम नहीं किया है इसलिए उनके टिकट को काटा जा रहा है.