नई दिल्लीः नोटबंदी के दौर में बैंकवाले कमाई का नया तरीका ईजाद कर लिए हैं। कमीशन के दम पर करोड़ों का कालाधन सफेद करने का खेल चल रहा है। इसका खुलासा हुआ है कि इनकम टैक्स विभाग की एक्सिस बैंक छापेमारी में। 30 प्रतिशत के कमीशन पर बैंक मैनेजर कालाधन को सफेद करने में लगे हैं। चाहे जितना आपके पास कालाधन हो, अगर बैंक मैनेजर से सांठगांठ है तो परेशान होने की जरूरत नहीं। जब शुक्रवार को कश्मीरी गेट शाखा पर हवाला का पैसा सफेद करने की सूचना पर इनकम टैक्स की छापेमारी हुई तो कमीशन के इस खेल से पर्दा उठ गया।
ऐसे चल रहा नोटों का धंधा
अगर आपके पास एक लाख रुपये के पुराने नोट हैं तो आप रैकेट से जुड़े बैंक मैनेजर से संपर्क करते हैं तो वह आपको 30 प्रतिशत कमीशन पर 70 हजार रुपये अदा करेगा। मतलब 30 हजार उसके और 70 हजार रुपये कालाधन कारोबारी के हो जाएंगे।
बैंक ने हवाला के 30 करोड़ कालाधन को किया सफेद
दो लोगों के पास से साढ़े तीन करोड़ पकड़े जाने पर जब इनकम टैक्स विभाग ने दिल्ली की कश्मीरी गेट शाखा पर छापा मारा तो हवाला का 30 करोड़ रुपये ब्लैक से व्हाईट होने का मामला सामने आया। इसमें दो बैंक मैनेजरों की भूमिका का खुलासा हुआ है। जो एक हवाला आपरेटर से सांठगांठ कर दो नंबर के पैसे को एक नंबर में बदलने का खेल किए। एक्सिस बैंक प्रशासन का कहना है कि वह जांच में सहयोग कर रहा है।