दिल्ली : राष्ट्रीय स्तर की शूटर ने अपने कोच पर बलात्कार का आरोप लगाया है. जिसके बाद महिला खिलाड़ी की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
महिला खिलाड़ी ने अपनी इस शिकायत में पुलिस को बताया कि वह आरोपी को 2 साल से ज्यादा समय से जानती है. वे दोनों स्पोर्ट्स अथोरिटी ऑफ इंडिया (साई) की शूटिंग रेंज में नैशनल चैंपियनशिप के लिए अभ्यास करते थे. वहीं यह आरोपी भी इंटरनैशनल प्रतियोगिता की तैयारी करता था और इस महिला खिलाड़ी को भी कोचिंग देता था. ये दोनों रिलेशनशिप में थे और शूटर ने महिला खिलाड़ी से शादी करने का वादा भी किया था.
हाल में इस महिला के जन्मदिन के अवसर पर यह कोच महिला को बधाई देने के लिए चाणक्यपुरी स्थित उसके घर पर आया था. इस मौके पर कोच ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर महिला को कोल्ड ड्रिंक पिलाई. इसके बाद महिला अचेत हो गई और आरोपी ने उससे रेप किया. महिला खिलाड़ी ने बताया कि इस घटना के बाद आरोपी ने उसके फोन कॉल का जवाब देना बंद कर दिया.
इसके बाद जब वह शूटिंग रेंज में आरोपी से मिली, तो उसने शादी के वादे से भी इनकार कर दिया. जब महिला ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उसे धमकी दी कि यदि उसने उसे परेशान किया तो वह अपनी राइफल से उसे यहीं मार देगा.
इसके बाद महिला ने पुलिस में इस घटना की शिकायत कर दी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने महिला को मेडिकल जांच के लिए भेजा, जहां महिला से रेप की पुष्टि हो गई है.