नई दिल्ली : देश की पुलिस को महिलाओं की सुरक्षा का पाठ पढ़ाने वाली दिल्ली पुलिस जब भी किसी महिला के साथ कोई घटना घटती है तो उसी महिला की बात को पहले सामने रखती है. लेकिन जब बात खुद के महकमे की हो तो पुलिस में काम कर रही महिलाओं की बात दबा दी जाती है.
24 महिला पुलिसकर्मियों ने की है यौन शोषण की शिकायत
जी हां, ताजा मामला दिल्ली पुलिस का ही है, जहां कम से कम 24 महिला पुलिसकर्मियों ने एक इंस्पेक्टर पर काम के दौरान उनका यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. सूत्रों के मुताबिक महिला पुलिसकर्मियों ने वरिष्ठ अधिकारियों तक अपनी शिकायत पहुंचा दी है. आरोपी इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस के प्रोविजनिंग एंड लॉजिस्टिक यूनिट में तैनात है. बताया जाता है कि नई दिल्ली के सिविल लाइंस स्थित विभाग में तैनात एक महिला कांस्टेबल ने करीब पांच महीने पहले अपने वरिष्ठ अधिकारियों से इंस्पेक्टर द्वारा यौन शोषण किए जाने की शिकायत की थी.
कांस्टेबल से अकेले में क्यों मिलना चाहता था इंस्पेक्टर ?
पीड़िता की शिकायत के मुताबिक इंस्पेक्टर महिला कांस्टेबल से अकेले में मिलने को कहता था और जब उसने ऐसा करने से मना कर दिया तो वो उसका शोषण करने लगा. सूत्रों के मुताबिक इसके बाद दूसरी महिला पुलिसकर्मियों ने भी उस इंस्पेक्टर के बारे में ऐसी ही शिकायतें दर्ज करायीं. बताया जाता है कि इस मामले में दिल्ली के पुलिस कमीश्नर आलोक कुमार वर्मा से इस साल अप्रैल में शिकायत की गई थी और उन्होंने शिकायत को यौन शोषण कमेटी के पास अग्रसारित कर दिया था. यौन शोषण कमेटी का प्रमुख ज्वाइंट कमिश्नर रैंक का अधिकारी होता है. सूत्रों के मुताबिक जांच जारी है. दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) में भी इस बारे में शिकायत दर्ज कराई गई है.
अत्याचारों से निपटने के लिए बना था सख्त कानून
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में महिला सुरक्षा हमेशा ही एक चिंताजनक विषय रही है. आपको बता दें कि हाल ही में नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) द्वारा जारी डाटा के अनुसार साल 2015 में दिल्ली में 1893 रेप के मामले और 4563 यौन हमले के मामले दर्ज किए गए थे. इन आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली महिलाओं के लिए देश के सबसे असुरक्षित शहरों में एक है. 16 दिसंबर 2012 को दिल्ली में चलती बस में एक महिला से सामूहिक बलात्कार और हत्या के बाद राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हजारों लोग सड़कों पर उतर आए थे.विरोध प्रदर्शनों के बाद केंद्र सरकार ने महिलाओं के संग होने वाले अपराधों से निपटने के लिए कड़ा कानून भी बनाया गया.
दिल्ली में घटनाओं पर नहीं लगी लगाम
हालांकि आंकड़ों के मुताबिक 16 दिसंबर के मामले और नया कानून बनने के बाद भी दिल्ली में महिलाओं के संग होने वाले अपराधों में कमी नहीं आई है. दिल्ली में फिलहाल आम आदमी पार्टी की सरकार है. लेकिन केंद्रशासित प्रदेश होने के कारण दिल्ली पुलिस भारत के गृह मंत्रालय के अंतर्गत काम करती है. महिला सुरक्षा और पुलिस पर नियंत्रण को लेकर आप सरकार और केंद्र सरकार के बीच तकरार होती रही है.